बिहार पुलिस अब महिला कमांडो से लैस हो चुकी है. हाल ही में BMP से चयनित होकर कमांडो की ट्रेनिंग करने महाराष्ट्र गई महिला पुलिस बल अब कमांडो ट्रेनिंग के बाद बिहार लौट आई है. जल्द ही ये महिला कमांडो अपना दमखम दिखाती नजर भी आयेंगी. बिहार पुलिस के DG ट्रेनिंग आलोक राज ने के मुताबिक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बिहार लौटी महिला कमांडो को छुट्टी पर भेजा गया था, जिससे वो जल्द वापस आने वाली हैं.
आलोक राज बताते हैं कि इनमें से कुछ महिला कमांडो स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप यानी कि SSG में योगदान करेंगी. बताते चलें कि SSG मुख्यमंत्री की सुरक्षा संभालती है, लिहाजा यहां तेज तर्रार पुलिस अधिकारी और जवानों को ही तैनात किया जाता है. इसके अलावा कुछ महिला कमांडो की टीम आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष तौर पर गठित ATS में भी शामिल की जायेंगी.
अमेरिका की बिजनेस वुमन पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल
PHOTOS: आश्चर्य! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर
गर्मी आने से पहले घर ले आएं यह किफायती फ्रिज, झटपट जमाएंगी बर्फ, हाथ से छूट न जाए मौका