पटना. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में 3 और नई सड़कें बनेंगी. बिहार के महत्वपूर्ण शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर से साहेबगंज, रक्सौल से पेटही और रक्सौन से सोनवर्षा तक बननेवाली इन सड़कों के निर्माण की सहमति केंद्र सरकार ने दे दी है. यह जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी. बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत छपरा को पटना से जोड़ने पर भी सहमति बनी है. बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में इन नए प्रस्तावों पर सहमति बनी.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत पटना में नई रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है. इस रोड से छपरा तक की कनेक्टिविटी हो, इसका प्रस्ताव केंद्र को दिया गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि पटना को छपरा से जोड़ने के लिए दिघवारा से छपरा तक नई सड़क बनाई जाएगी. इससे सारण जिले के लोगों के लिए राजधानी आना और भी आसान हो जाएगा. इस रोड का डीपीआर एनएचएआई तैयार करेगी. नितिन नवीन ने यह भी बताया कि दिघवारा-छपरा रोड के अलावा हाजीपुर से मुजफ्फरपुर रोड की क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.
पटना में बनने वाले नए रिंग रोड की शुरुआत जिले के कन्हौली से हो रही है. दिघवारा से छपरा तक बनने वाली नई सड़क को इसी रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि दिघवारा को पटना से जोड़ने के लिए गंगा के ऊपर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, इस शेरपुर सेतु की कनेक्टिविटी पटना रिंग रोड से होगी. यही रोड पटना से छपरा को भविष्य में जोड़ेगी.
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिन 3 नई सड़कों का निर्माण होना है, उनमें मुजफ्फरपुर से साहेबगंज तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत रक्सौल से सोनवर्षा तक 90 किलोमीटर लंबा रोड भी बनाया जाना है. इसके अलावा रक्सौल से पेटही यानी कांटी तक 65 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को भी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी दी गई है. इन सड़कों के निर्माण से जहां उत्तर बिहार के कई महत्वपूर्ण शहरों में आवाजाही आसान होगी, वहीं इन शहरों से राजधानी पटना तक की कनेक्टिविटी भी मिलेगी.
मुजफ्फरपुर से साहेबगंज को जोड़ने वाली नई सड़क से पश्चिमी चंपारण के इलाके तक को कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं इस सड़क के जरिये चंपारण के लोगों के लिए पटना तक पहुंचना भी और आसान हो जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इन सड़कों के निर्माण को लेकर विस्तृत बातचीत की गई है.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के पहले एक्सप्रेसवे आमस-दरभंगा रोड का टेंडर होने की भी जानकारी दी है. औरंगाबाद से दरभंगा तक को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे का टेंडर अगले महीने 15 नवंबर तक जारी किया जा सकता है. इसके अलावा NHAI ने डुमरिया घाट पुल के निर्माण के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी करने की जानकारी दी है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की आत्मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्प है कहानी
कौन है ये गॉगल वाली? न्यासा और राशा को दे रही टक्कर, वरुण धवन देते हैं इन्हें टिप्स
Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत
पति और पत्नी दोनों वर्ल्ड चैंपियन, कंगारू खिलाड़ी ने IPL में ढाया कहर, अब पार्टनर की बारी