सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. वह अपनी मां के साथ 3 सितंबर को RJD की सदस्यता लेंगी. (Pic Credit: shreyasi.singh.102/Facebook)
माना जा रहा है कि श्रेयसी सिंह बांका के अमरपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. मिली जानकारी के अनुसार श्रेयसी सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव RJD की सदस्यता दिलवाएंगे. (Pic Credit: shreyasi.singh.102/Facebook)
बता दें कि श्रेयसी एक भारतीय खिलाड़ी है, जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मैदानों में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. इन्होंने साल 2014 में जहां भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. वहीं कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की. (Pic Credit: shreyasi.singh.102/Facebook)
बता दें कि श्रेयसी सिंह ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी मां पुतुल कुमारी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. श्रेयसी सिंह की मांग पुतुल कुमारी बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं और दो बार सांसद रह चुकी हैं. हालांकि, इस बार पुतुल कुमारी लोकसभा चुनाव हार गई थीं. (Pic Credit: shreyasi.singh.102/Facebook)
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले पुतुल सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निकाल दिया था. दरअसल, पुतुल सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट गिरिधारी यादव के खिलाफ बांका लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नोमिनेशन कराया था. जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. (Pic Credit: shreyasi.singh.102/Facebook)
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन