मसौढ़ी कोर्ट स्थित है मंदिर में शादी के बंधन में बंधे राहुल और रीता के बीच दहेज दीवार बनकर खड़ी हो गई थी. दूल्हे के पिता ने दहेज की वजह से 6 महीने से तय हुई शादी को इसलिए रोक दी थी कि दहेज की रकम पूरी नहीं मिली. जितना दूल्हे के पिता चाहते थे; उनके मन मुताबिक दुल्हन रीता के माता-पिता पूरा कर पाने में सक्षम नहीं थे.
फिर क्या था दूल्हे राहुल कुमार को जब यह बात पता चली तो दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ बारात दुल्हन के घर लेकर पहुंच गया. राहुल ने पहले दुल्हन और उसके परिवार को मनाया और मसौढ़ी के मंदिर में पहुंच गया. यहां पूरे विधि-विधान के साथ सबके सामने दुल्हन के मांग में सिंदूर भर दिया और एक दूसरे से सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया.
तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से मंदिर में भीड़ लगी हुई है. लड़की पक्ष के लोग खचाखच भरे हुए हैं. शादी विवाह की रस्म की जा रही है. मांग में सिंदूर भरा जा रहा है. सभी लोग खुश हैं, लेकिन इस शादी से दूल्हा राहुल के पिता नाराज हैं. उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए दूल्हा राहुल और उसकी दुल्हन रीता दोनों तैयार हैं और मनाने का भरपूर प्रयास करेंगे.
दूल्हा राहुल कुमार पटना के राजेंद्र नगर का रहने वाला है और दुल्हन रीता संपतचक प्रखंड के कछुआरा गांव की निवासी है. दोनों की शादी 6 महीने पहले तय की गई थी. दूल्हा राहुल और दुल्हन रीता में बातचीत शुरू हुई थी और प्यार परवान पर चढ़ गया. लेकिन, इस बीच दहेज लेन-देन को लेकर के दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता में अनबन हो गई और शादी टूटने की नौबत आ गई.
बैक पोज दे रही इस एक्ट्रेस को पहचाने? कार्तिक आर्यन की फिल्म में बिकिनी सीन से मचाया था हंगामा, इंटरनेट पर है जलवा
हिमाचल की ठंड में बिकनी पहने दिखी साउथ एक्ट्रेस, सर्दी में कराया गर्मी का अहसास, नहाते हुए शेयर की PICS
1 तलाकशुदा तो एक की हुई डेथ, लंबी है शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड की लिस्ट, पहले की कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत
Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स