राजधानी पटना में दिव्यांगों की टोली न सिर्फ स्वच्छता का पाठ पढा रही है बल्कि शहर और दीवारों को गंदा करनेवालों को गलती का अहसास भी करा रही है. इस टोली का तरीका भी बिल्कुल अलग यानि गांधीवादी है. गंदगी फैलाने वालों को पहले ये टोली गुलाब का फूल देती है फिर दुबारा गलती ना करने का संकल्प दिलाकर कारवां आगे बढ़ जाता है. दिव्यांगों की इस पहल को जहां हर कोई सलाम कर रहा है वहीं अपनी गलती का एहसास भी कर रहे हैं.
दरअसल पटना को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से इन दिनों पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ ही मधुबनी पेंटिंग की जा रही है लेकिन लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं हो रही है. ऐसे ही लोगों के बीच स्वच्छता का अलख जगाने ये 7 योद्धा निकले हैं जो सुबह से शाम तक राजधानी में गंदगी फैलानेवालों पर निगेहबानी रखते हैं और गुलाब का फूल लिए वैशाखी के सहारे पीछे दौड़ लगाने लगते हैं.
बात एक घर की, एक दीवार की नहीं जबकि मामला पूरे शहर का है जिसे संवारने में सैकड़ों युवा दिन रात जुटे हुए हैं और दीवारों पर मिथिला पेंटिंग कर ना सिर्फ संदेश दे रहे हैं बल्कि संस्कृति को बढावा देने के साथ-साथ शहर की खूबसूरती भी बढा रहे हैं.
इन युवाओं में ज्यादातर पैर से लाचार हैं तो कुछ नेत्रहीन भी हैं. जो पटना में घूम-घूम कर ये मुहिम चला रहे हैं.
दरअसल पटना के गांधी मैदान से लेकर, बुद्ध मार्ग और फ्रेजर रोड तकमधुबनी पेंटिंग से खूबसूरत नजर आ रहे हैं लेकिन लोग इसे गुटखा खाकर और पेशाब कर गंदा करने से बाज भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में दिव्यांगों की टोली उन्हें रंगेहाथ पकड़ती है और गुलाब का फूल देकर गलती नहीं करने का संकल्प दिलाती है.
ये सभी दिव्यांग पढे-लिखे बेरोजगार हैं लेकिन समाजसेवा करने से पीछे नहीं हटते हैं इससे पहले भी इस टीम ने दवा बैंक का निर्माण किया था जिसके बाद गरीबों को फायदा ही फायदा ही मिल रहा है.
इस टोली में 7 दोस्त हैं जिनके नाम भरत कौशिक, राकेश पटेल, गुड्डू, मनोज, नीतीश, बब्लू और सुबोध हैं जो सुबह में पहले बैठकर रणनीति बनाते हैं फिर एरिया चुनकर वैशाखी के सहारे और घुटने के बल चलकर मिशन स्वच्छता में जुट जाते हैं. ये युवक आने जानेवाले वाहन चालकों,स्कूली बच्चों और लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढाते हैं और गंदगी हटाएंगे--सुंदर पटना बनाएंगे का
नारा लगवाते हैं.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा