पटना. पटना का नवनिर्मित जेपी गंगा पथ लोगों के लिए इन दिनों आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बना है. लोग पटना को मिले इस सौगात का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शाम को इस इलाके की खूबसूरती देखते ही बन रही है और ये नजारा मुंबई के जुहू सरीखा दिखता है .उदघाटन के बाद अब जेपी गंगा पथ यानि पटना के मरीन ड्राइव का नजारा ही कुछ और है. (रिपोर्ट- रजनीश कुमार) (फोटो- Bsrdc)
शुभारम्भ के बाद कल यानी बीते रविवार की रात यहां मेले से कम नहीं दिख रहा था क्योंकि कोई परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रहा था तो कोई अपनी प्रेमिका को घुमाने में मशगूल था. हर कोई मरीन ड्राइव की खूबसूरती पर इठला रहा था. भीड़ बढ़ जाने की वजह से जाम की समस्या तक हो गई थी क्योंकि सैकड़ों गाड़ियां रोटरी क्लब के पास लगी थीं (Photo- BSRDC)
पटना के दीघा से कोई गोलघर के पास निकल रहा था तो कोई गोलघर से दीघा तक जा रहा था और अलग-अलग एंगल से लोग सेल्फी लेने में मशगूल थे, क्योंकि सड़क के दोनों औऱ रंगीन और दूधिया रोशनी में गंगा पथ और खूबसूरत दिख रहा था. साथ ही गंगा की लहरें भी रोशनी में चमकदार दिख रही थीं. दो दिन पहले ही राजधानी पटना के लोगों को सीएम नीतीश ने ट्रिपल गिफ्ट दिया था (Photo BSRDC)
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा करेंगे धोनी की बराबरी, बाबर के पास अफरीदी और इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका
'Major' अदिवि सेष ने OCTOPUS स्पेशल फोर्स संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, बयां की K9 दस्ते और जाबांजो की असली ताकत
बेटी की बातें सुनकर गुप्ता जी के उड़े होश, यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले
15 August: तिरंगे के रंग में सराबोर हुई झांसी, देखें तस्वीरें