New Member In Lalu Prasad Family: लालू प्रसाद की छोटी बहू राजश्री ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के साथ ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. सोमवार को ही बिहार में छठ भी है, साथ ही नवरात्र भी चल रहा है, ऐसे में लालू परिवार इसे विशेष कृपा मान रहा है. पूरे परिवार को लगातार बधाईयां मिल रही हैं.
. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए सोमवार का दिन खास रहा. दरअसल सोमवार को लालू परिवार में एक नये मेहमान का आगमन हुआ. लालू प्रसाद के घर में लक्ष्मी के रूप में नयी मेहमान आयी. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को सोमवार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई. जैसे ही राजश्री मां बनी लालू परिवार सहित उनके चाहने वालों के बीच पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई.
सबसे पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद से लालू परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया. खुद पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे लालू प्रसाद भी अपने आप को रोक नहीं पाए और पोती को देखने के लिए अस्पताल जा पहुंचे.
इस दौरान लालू प्रसाद ने भी पोती के मुलाकात की पहली तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से तस्वीरों के माध्यम से पोस्ट की हैं जो लगातार वायरल हो रही है. लालू ने अपनी पोती को न केवल गोद में खिलाया बल्कि उसे पुचकारा भी. दादा की गोद में नवजात भी काफी आकर्षक और सुकुन में खेलती दिख रही है. लालू प्रसाद के साथ-साथ पोती को देखने तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी भी पहुंची हैं.
लालू-राबड़ी दोनों बच्ची को खेलाते और मुस्कुराते दिख रहे हैं. लालू ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी पोती और परिवार जिसमें तेजस्वी, राजश्री भी मौजूद हैं की तस्वीरें शेयर की है. लालू ने लिखा है अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं.
हाल में ही इलाज करवाकर विदेश से दिल्ली लौटे लालू प्रसाद ने लिखा है इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है. कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं.
आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह 9.53 बजे तस्वीर ट्वीट कर एक बच्ची का पिता बनने की जानकारी दी. इसके बाद, लालू परिवार समेत आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई
तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह बच्ची की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. इसके बाद, उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किये.
तेजप्रताप यादव ने चाचा बनने की खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे. साथ ही, उन्होंने कहा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. लालू परिवार को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है.