बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जातिगत राजनीति का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी इस बार के चुनाव में अगड़ों को यानी सवर्णों को खास तवज्जो देगी. पार्टी के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह द्वारा दिए गए दावे के बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार में लालू प्रसाद अपने ऊपर लगे मिथक जिसमें उन्हें 'भूरा बाल साफ करो' का नारा देने वाला कहा जाता है, को तोड़ पाएंगे. न्यूज 18 आपको बता रहा है आरजेडी के उन पांच सवर्ण चेहरों के बारे में जिनके ऊपर पार्टी की निगाहें टिकी हैं.
पार्टी में सवर्णों का सबसे बड़ा चेहरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह माने जाते हैं. पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके प्रसाद सिंह भले ही इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनकी पोजीशन नंबर दो की मानी जाती रही है. यही कारण है कि उन्हें लालू प्रसाद का हनुमान भी कहा जाता है. वैशाली समेत उत्तर बिहार में राजपूत समाज के बड़े चेहरे रघुवंश प्रसाद सिंह के माध्यम से पार्टी पर बड़ा दांव खेल सकती है, हालांकि कहा जा रहा है कि रामा सिंह की पार्टी में संभावित है रघुवंश नाराज हैं, वह फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं.
पार्टी में सवर्णों का तीसरा बड़ा चेहरा शिवानंद तिवारी हैं. किसी जमाने में लालू के सबसे खास कहे जाने वाले शिवानंद तिवारी भी ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं और फिलहाल उनके पुत्र मंटू तिवारी शाहपुर से राजद के विधायक हैं. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को आरजेडी का पॉलिसी मेकर माना जाता है जो कि पार्टी के लिए नीतियां बनाते हैं. ऐसे में ब्राह्मण वोटरों को साधने की जिम्मेवारी इस बार उन्हीं पर है.
पार्टी में सवर्ण का तीसरा बड़ा चेहरा फिलहाल जगदानंद सिंह हैं. बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह को राजद ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही फॉरवर्ड कार्ड के रूप में यूज करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है, जिसके बाद से यह दावा किया जा रहा है कि वो सवर्णों को एकसाथ करने में लगे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जगदानंद सिंह पर इस बार 4 जिलों यानी भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के सवर्णों को साथ करने का टास्क है.
राजद में सवर्णों का चौथा चेहरा मनोज झा का है जो कि फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. वो जेडीयू सांसद हरिवंश के सामने विपक्ष के उप सभापति उम्मीदवार हैं. मनोज झा आरजेडी से राज्यसभा सांसद हैं और देश की राजधानी दिल्ली में आरजेडी की नीतियों को राष्ट्रीय स्तर पर रखते आये हैं. विपक्ष में इनकी अच्छी साख है .मनोज झा जो कि एक प्रोफ़ेसर भी हैं पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे के रूप में तवज्जो देते हुए राज्यसभा भेजा है. मनोज झा के ऊपर मिथिलांचल के ब्राह्मणों को एकजुट करने का दारोमदार है.
पार्टी का पांचवा चेहरा है करोड़पति बिजनेसमैन से राज्यसभा सांसद बने अमरेंद्रधारी सिंह. एडी सिंह पटना जिला से हैं और भूमिहार समाज से आते हैं. उनको पार्टी ने इस बार फॉरवर्ड खेलते हुए राज्यसभा भेजा है ताकि भूमिहार वोटरों को अपने पाले में किया जा सके. अमरेंद्रधारी सिंह ने दावा किया है कि बिहार के होने वाले चुनाव में इस बार 30% सवर्णों को टिकट देगा
ऋषभ पंत ने क्या सच में उर्वशी रौतेला को किया था डेट? जानें 4 साल पर पहले हुआ क्या हुआ
किस वृक्ष की पूजा करने से कौन सा फल प्राप्त होता है? जानें
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी