ये जश्न है चुनाव से पूर्व किए गए स्वाभिमानी फैसले का और नजारा है लोजपा के पार्टी कार्यालय का. स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले की खबर मिलते ही कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ पटना स्थित लोजपा कार्यालय पहुंचकर जश्न मनाने लगे. गौरतलब है कि लोजपा पूरी तरह से तैयार थी और कई दिनों से 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की बात कह रही थी.
पिछले कई महीनों से जिस तरह चिराग पासवान नीतीश सरकार पर और उनके कामकाज पर सवाल उठा रहे थे और अपने कार्यक्रम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में भी नीतीश पर जमकर निशाना साध रहे थे, उससे यह तो तय था कि पार्टी नीतीश कुमार को नेता मानने को तैयार नहीं है. पर जब यह फैसला सामने आया तो कार्यकर्ता उत्साह से भर उठे.
इस जश्न में लोजपा की महिला कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहीं. वे भी लोजपा के पटना कार्यालय पर जुट आईं. उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए गए इस साहसिक फैसले का स्वागत किया. उनके चेहरे पर दर्प झलक रहा था और हाथों से बनाए जा रहे विक्टरी का साइन यह बता रहा था कि वे इस फैसले से बेहद खुश हैं.
विक्टरी का यह साइन थोड़ी देर में ही जश्न में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए और जमकर डांस किया. गौरतलब है कि लोजपा इस बिहार विधानसभा चुनाव में तकरीबन 143 सीटों पर अपने उमीदवार उतारेगी. खास कर जहां से जदयू के उमीदवार होंगे वहां लोजपा ने जदयू से सीधी लड़ाई का भी एलान पहले से कर रखा है.