Home / Photo Gallery / bihar /love story of hindu pappu yadav and sikh ranjit ranjan

PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी

अपनी बाहुबली छवि और हार्ड हिटिंग बयानों को लेकर बिहार की राजनीति में सबसे अधिक कोई चर्चा में रहते हैं तो उनमें से एक हैं जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव.एक बार विधायक और 5 बार सांसद रहे पप्पू यादव की सख्ती की बातें तो सभी जानते हैं, लेकिन उनका दिल भी किसी आम आदमी की तरह ही मचलता है, यह बात कम ही लोग जानते हैं. यही कारण है कि उनकी सियासी कहानियां जितनी मशहूर रही हैं, एक जमाने में उतनी ही उनकी प्रेम कहानी भी.

01

दरअसल, पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक मामले में जेल पहुंचे तो प्यार में गिरफ्तार होकर बाहर निकले. बात 1991 की है, जब पप्पू को लोग बाहुबली नेता के रूप में जानते थे.

02

बात 1991 की है, जब पप्पू को लोग बाहुबली नेता के रूप में जानते थे. पप्पू राजनीतिक हत्या के आरोप में (बाद में कोर्ट ने इन्हें इससे बरी कर दिया) पटना की एक जेल में थे. इस दौरान वे अकसर जेल अधीक्षक के घर से लगे मैदान में लड़कों का खेल देखा करते थे.

03

इसी दोस्ती के चलते विक्की ने एक बार पप्पू को अपनी फैमिली एलबम दिखा डाली जिसमें विक्‍की कि बहन रंजीता की टेनिस खेलती हुई एक तस्वीर थी. रंजीता की उस तस्वीर को देखकर ही पप्‍पू अपना दिल हार बैठे और फिर शुरू हुई अपने प्रेम प्रस्ताव को लेकर रंजीता तक पहुंचने की लंबी कहानी. (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

04

रंजीता उस समय टेनिस खेला करती थीं. जेल से छूटने के बाद पप्पू अकसर रंजीता की एक झलक पाने के लिए उनके पीछे जाया करते थे. पीछा करने का ये सिलसिला लगभग तीन सालों तक चला. पप्पू अकसर कामकाज छोड़कर रंजीता की एक झलक पाने उनके पीछे निकल पड़ते. (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

05

कुछ ऐसा ही हाल उस वक्त बाहुबली पप्‍पू का था. पप्पू लगातार रंजीता का पीछा करते रहें. तीन साल बाद रंजीत को जब इस बात का आभास हुआ तो उन्हें पप्‍पू का अपने पीछे आना रास नहीं आया. रंजीत रंजन ने पप्पू यादव को कई बार ऐसा करने के लिए मना किया. लेकिन पप्‍पू नहीं माने तो कड़े शब्दों में रंजीत ने इसका विरोध भी किया.(फोटो साभार-सोशल मीडिया)

06

एक बार तो रंजीता ने यहां तक कह दिया कि वे सिख हैं और पप्पू हिंदू, उनके परिवार वाले ऐसा होने नहीं देंगे. लेकिन पप्पू हार मानने वालों में से कहां थे, जिद पर डटे रहे. रंजीत के माता पिता ग्रंथी थे और इस विवाह के खिलाफ थे.(फोटो साभार-सोशल मीडिया)

07

आलम यूं हुआ कि इश्क को मुकम्मल करने की जिद पप्पू को चंडीगढ़ तक ले गई. वहां पप्पू रंजीता के बहन-बहनोई से मिले, लेकिन जब वहां भी दाल नहीं गली तो हताश-परेशान होकर उन्होंने एक बार नींद की ढेरों गोलियां खा ली. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

08

इसके बाद रंजीता का व्यवहार थोड़ा सामान्य हुआ और फिर बात आगे बढ़ी. पप्पू लगातार रंजीता के माता-पिता को मनाने का प्रयास करते रहे.

09

इस बीच राजनीति में मुकाम बना चुके पप्पू को पता चला कि कांग्रेस नेता एसएस अहलूवालिया की बात रंजीता का परिवार कभी नहीं टालेगा. फिर क्या था, पप्पू ने दिल्ली जाकर अहलूवालिया से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद रंजीता के घर वाले भी मान गए.

10

दोनों की शादी पूर्णिया के गुरुद्वारे में तय की गई. लेकिन शादी के लिए दुल्हन रंचीत उनके परिवार को लेकर टार्टन विमान भटक गया था. इसके बाद बहुत हंगामा भी हुआ. अंतत विमान बिहार आ गया तब जाकर दोनों की शादी संपन्न हुई.

11

6 फरवरी, 1994 को संपन्न हुई पप्पू यादव और रंजीत रंजन की शादी में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे. आज रजीत रंजन सुपौल से सांसद हैं और पप्पू यादव बिहार की राजनीतिक हस्ती.

  • 11

    PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी

    दरअसल, पप्पू यादव और सांसद रंजीत रंजन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक मामले में जेल पहुंचे तो प्यार में गिरफ्तार होकर बाहर निकले. बात 1991 की है, जब पप्पू को लोग बाहुबली नेता के रूप में जानते थे.

    MORE
    GALLERIES