लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े एक मामले में सोमवार को नियमित जमानत मिल गई है. बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक माहौल के बीच गलियारों में कयासों का दौर चल पड़ा है कि लालू प्रसाद यादव जेल से कब बाहर आएंगे और अगर वो जेल में ही हैं तो अपनी पार्टी को कैसे एकजुट रख पाएंगे. बता दें कि क्या-क्या आरोप हैं लालू परिवार पर...
लालू यादव - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सबसे बड़ा आरोप 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाले का है. चारा घोटाले में लालू के खिलाफ कई केस चल रहे हैं और इसी केस से जुड़े एक मामले में वो सजा काट रहे हैं. एक मामले में लालू यादव को जेल की सजा भी हो चुकी है. इस घोटाले के अलावा लालू यादव पर 1000 करोड़ की बेनामी समपत्ति अर्जित करने का आरोप है. बेनामी समपत्ति के मामले में 16 मई को आयकर विभाग ने एक साथ लालू के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
तस्वीरों में देखिए कैसे जर्जर हो रही है शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की विरासत
International Lefthanders Day 2022: बाएं हाथ के क्रिकेटर, जिन्होंने दिखाया अपना दम
'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न' में तापसी पन्नू-तमन्ना भाटिया का दिखा ग्लैमरस अवतार
Independence Day 2022 Sweets: इन 'देसी मिठाइयों' से अपनों का मुंह मीठा कर मनाएं आज़ादी का जश्न