पटना. आपने कई शादियां देखी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने कभी सुनी या फिर देखी होगी. एक ऐसी लड़की जो 13 साल पहले एक घर में नौकरानी बन कर आई थी और उसी घर से उसे बेटी बनाकर विदा किया गया. समाज को नई दिशा देने वाली ये शादी हुई पटना में जहां 13 साल पहले नौकरानी बनकर गुड़िया किदवईपुरी के आनंद कॉलोनी में रहने वाले सुनील सिंह के घर आई थी लेकिन वो जब इस घर से विदा हुई तो किसी बेटी की तरह ही दुल्हन बन कर. (रिपोर्ट- विनिता मिश्रा)
गुड़िया ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस घर से उसकी विदाई शादी के बाद और बेटी के जैसी धूमधाम से होगी. गुड़िया की शादी धूमधाम से की गई. उसकी शादी में वो सब कुछ हुआ जो एक पिता अपनी बेटी की शादी में करवाता है. पकवान बनाए गए, मंडप सजाया गए. सिर्फ घर ही नहीं गली मुहल्लों की सजावट भी की गई और खूबसूरत लाइटिंग की गई. इसके बाद बारात घर आई और विवाह हुआ.
सुनील सिंह ने बताया कि 13 साल पहले वो काम कराने के लिए गुड़िया को पटना स्थित अपने घर लेकर आए थे. उस समय गुड़िया की उम्र 6 या 7 साल की थी. गुड़िया के पिता बेरोजगार हैं और वह हमेशा गुड़िया और उसके छोटे भाई बहनों की पिटाई करते थे. उसे घर में दो वक्त का खाना तक नहीं मिलता था. गुड़िया घर में सबसे बड़ी थी ऐसे में अपने भाई बहनों की जिम्मेदारी भी गुड़िया पर थी.
गुड़िया घर-घर काम करने लगी ऐसे में ही उसकी मुलाकात सुनील सिंह से हुई और सुनील से उसे घर लेकर आए जहां वह उनके घर का काम करती थी. धीरे-धीरे गुड़िया से लगाव हो गया. सुनील सिंह कहते हैं कि गुड़िया इतनी संस्कारी बच्ची है कि छोटी उम्र से लेकर अब तक मेरी हर एक चीज का ख्याल रखा, बिल्कुल मेरी बेटी की तरह.
Celeb Education: किंग खान ने की है दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, देखिए डिग्री का स्टेटस
Happy Birthday Manisha Koirala: 52 साल की हुईं मनीषा कोइराला, जन्मदिन पर जानिए खास बातें
Happy B'day Saif Ali Khan: इंडियन आउटफिट में दिखना चाहते हैं रॉयल तो सैफ अली खान के इन लुक्स को करें रीक्रिएट
Parsi New Year 2022: पारसी न्यू ईयर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, खास अंदाज में कहें- 'नवरोज मुबारक'