Home / Photo Gallery / bihar /patna two lovers marriage gets public attention after due ran away from home meet in birth...

7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी

Patna Lovers Marriage: प्रेम प्रसंग के कुछ ऐसे मामले हमारे सामने आते रहते हैं जिसके बारे में जानना और सुनना दिलचस्प होता है. ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है. यहां पुलिस दबिश के कारण दोनों ही प्रेमी जोड़े ने बेंगलुरू से आकर कोर्ट में सरेंडर किया और न्यायालय के आदेश अनुसार कोर्ट परिसर के मंदिर मैं शादी रचा ली. अरवल कोर्ट परिसर इलाके में हुई प्रेम-प्रसंग में शादी का ये मामला खूब चर्चा में है.

01

पटना. बिहार के पटना में बर्थडे पार्टी में हुए प्यार के बाद शादी की खूब चर्चा है. अरवल जिले कोनिका गांव की एक प्रेमी जोड़े ने न केवल सात दिन की जान पहचान में एक दूजे को दिल दे दिया, बल्कि सात जन्मों तक साथ रहने के लिए शादी के बंधन में भी बंध गए.

02

[caption id="attachment_5309897" align="alignnone" width="1200"] हुआ यूं कि कोनिका गांव की गुड़िया कुमारी अपने शादीशुदा बहन के घर बर्थडे पार्टी में गई थी, तभी वहां उसकी मुलाकात प्रीतम राज से हो गई. प्रीतम अपने भाई के साथ पटना में रह फिर क्या था, दोनों में प्रेम का चक्कर चलने लगा. दोनों चंद ही दिनों में भागकर बेंगलुरू में रहने लगे थे. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने अरवल नगर थाने म...

03

पुलिस दबिश के कारण दोनों ही प्रेमी जोड़े ने बेंगलुरू से आकर कोर्ट में सरेंडर किया और न्यायालय के आदेश अनुसार कोर्ट परिसर के मंदिर मैं शादी रचा ली. अरवल कोर्ट परिसर इलाके में हुई प्रेम-प्रसंग में शादी का ये मामला खूब चर्चा में है.

04

इस शादी में दुल्हन एक युवक की साली बनी तो दुल्हा उसका भाई. दोनों को महज 7 दिनों में ही सात जन्मों का प्यार मिल गया, जिसके बाद स्वजनों ने मिलकर प्रेमी युगल की गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. दोनों को जन्म जन्मांतर का साथी बना दिया.

05

रात के अंधेरे में मिलते थे दोनों: पार्टी में 7 दिन पहले फुलवारी शरीफ के वाल्मी में अरवल से आई थी. इसी दौरान दोनों में बातचीत होने लगी और रातों-रात ऐसा प्यार परवान चढ़ गया. देखते ही देखते इन दोनों ने जीने और मरने की कसमें खाई.

06

इसी दौरान घर वालों ने और स्थानीय लोगों ने इनके पीछे पनप रहे प्यार को देख लिया और रात के अंधेरे में दोनों एक दूसरे से मिलते हुए पकड़े गए. कोर्ट के आदेश अनुसार बिना मुहूर्त और बिना बैंड बाजे के साथ ही बारात सज गई.

  • 06

    7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी

    पटना. बिहार के पटना में बर्थडे पार्टी में हुए प्यार के बाद शादी की खूब चर्चा है. अरवल जिले कोनिका गांव की एक प्रेमी जोड़े ने न केवल सात दिन की जान पहचान में एक दूजे को दिल दे दिया, बल्कि सात जन्मों तक साथ रहने के लिए शादी के बंधन में भी बंध गए.

    MORE
    GALLERIES