राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दिन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. पटना पहुंचते ही राष्ट्रपति सबसे पहले एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हुये. राजभवन में वह पटना हाईकोर्ट के न्यायधीशों के साथ शाम में हाई-टी पार्टी में शामिल होंगे. 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. वहीं, इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति के पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने उनका स्वागत किया. देखिये तस्वीरें
राष्ट्रपति रहते रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना पहुंचे हैं. उनकी फ्लाइट दोपहर 1 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची. पटना पहुंचने से पहले ही सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य गणमान्य लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
राष्ट्रपति के पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में कई परिवर्तन किए गए हैं. पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गयी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के संग पटना पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद थीं. राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट पर मौजूद सभी मंत्री और नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. वह विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष भी लगाएंगे. साथ ही शताब्दी वर्ष स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे.
शताब्दी समारोह को लेकर बिहार विधानसभा को विशेष तौर पर सजाया गया है. 21 अक्टूबर को यहां सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'