मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के बेटे अधिराज का जन्मदिन मंगलवार को दिल्ली में मनाया गया. इसमें लालू प्रसाद अपने नाती से जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. (फोटो साभार- फेसबुक)
मीसा भारती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, आज नाना, नानी और पूरे परिवार ने मेरे बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया. यह पहली बार था जब पापा (लालू प्रसाद यादव) अधिराज के जन्मदिन पर उसके साथ थे. इस लिहाज से आज का दिन पापा को विशेष रूप से खुशी देने वाला था. अपने बच्चे के लिए आप सब के आशीष की अभिलाषी हूं.(फोटो साभार- फेसबुक)
पापा बनने वाला है ये कंगारू क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की वाइफ की बेबी बंप के साथ PHOTOS
PHOTOS: रात 12 बजते ही आजादी के जश्न में डूबी ताजनगरी; उड़े लैम्प, गूंजे देशभक्ति के तराने
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट