Patna floating restaurant: बिहार का पहला डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'एमवी गंगा विहार' पटना में शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में आप अपने इस वीक को इस रेस्टोरेंट में जाकर बेहद खास बना सकते हैं. जानिए यहां क्या क्या सुविधाएं हैं. रिपोर्ट- सच्चिदानंद
बिहार के पहले डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'एमवी गंगा विहार' का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इसके बाद से सभी आम लोगों के लिए यह क्रूज तैयार है.
यह क्रूज पटना के गांधी घाट से संचालित होता है. गांधी घाट पर बने टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर एक विशेष ब्रिज के जरिए क्रूज तक पहुंचा जा सकता है.
यह क्रूज का सर्विस काउंटर है, जो किचन और रेस्टोरेंट को जोड़ता है. रेस्टोरेंट में परोसा जाने वाला व्यंजन इसी सर्विस काउंटर से होता है.
क्रूज में एक लग्जरी होटल जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं. पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट भी है.
इस क्रूज पर अपने साथी के साथ डेट का भी प्लान कर सकते हैं. टेबल पर लगे फूलों की खुशबू आपका मन मोह लेगी.
क्रूज के दूसरे तल्ले से पूरा जहाज बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. इसके साथ ही गंगा में चलने वाली ठंडी हवाएं आपको सुकून देती हैं. यहां से आप गंगा का दीदार कर सकते हैं और डीजे पर डांस भी कर सकते हैं.
यह क्रूज का पायलट केबिन है, जहां से क्रूज को ऑपरेट किया जाता है. एक पायलट के बैठने के लिए व्यवस्था की गई हैं.
इसमें प्राइवेट रूम भी बुक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको 6000 रुपए देना होगा. कमरे में मौजूद खिड़कियों से गंगा का दीदार कर सकते हैं.
डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'एमवी गंगा विहार' क्रूज में आप रेस्टोरेंट का भी मजा उठा सकते हैं. लोग गंगा में बर्थडे, शादी की सालगिरह, इंगेजमेंट, प्रेस कांफ्रेंस सहित अन्य पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण