बिहार में Covid-19 महामारी की चाल भले ही काबू में दिख रही हो, लेकिन मौतों के आंकड़े में 24 घंटे में 21 फीसदी के उछाल ने भूचाल ला दिया है. इन्हीं के मद्देनज़र नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मदद करना चाहता है, लेकिन सरकार हाथ खींच रही है. यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने बिहार की जनता से मुंह मोड़ लिया है.
राज्य की एनडीए सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कोरोना काल में पार्टी दफ्तर, सरकारी बंगला और आर्थिक मदद तक पेशकश कर दी और यह भी आरोप लगाया कि सरकार मदद लेने को तैयार नहीं है. अगले ट्वीट में तेजस्वी के हवाले से कहा गया कि उनकी पार्टी आरजेडी सीएम को एक कड़ी चिट्ठी लिखने जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये भी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. आरजेडी के विधायक और सदस्य किस तरह कोरोना पीड़ित लोगों व क्षेत्रों तक मदद पहुंचा रहे हैं, यह बताते हुए तेजस्वी लगातार इस तरह के आरोप, तस्वीरें या वीडियो जारी कर रहे हैं जो राज्य सरकार की नाकामी ज़ाहिर करते हैं.
गिरते रुपये से इन 5 कंपनियों की बढ़ रही है आमदनी, क्या आपके पास हैं इनके शेयर?
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का 34 साल की उम्र में ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप, देखिए PICS
Ayodhya: जन्मभूमि परिसर में खास होगा रामकथा कुंज, ऐसे संजोई जा रहीं भगवान के जन्म से राज्याभिषेक तक की लीलाएं
Happy Birthday: 105 साल के हुए देश के पहले वोटर श्याम शऱण नेगी, कल्पा में केक काटकर मनाया बर्थडे