. शहनाज की शादी इंजीनियर से हुई थी लेकिन बचपन के प्यार से उसका संबंध शादी के बाद भी बना हुआ था. संबंध ऐसा कि उसके बच्चे भी अपने असली पिता को छोड़कर शहनाज के आशिक को ही अब्बू कहते थे, क्योंकि पति के जाते ही शहनाज आशिक को शौहर का दर्जा देती थी लेकिन कोरोना के कारण जब पति विदेश से वापस आया और शहनाज तथा उसके आशिक के बीच रोड़ा बना तो दोनों ने मिलकर ऐसी साजिश रची जिसे सुलझाने में पुलिस को एक-दो नहीं बल्कि पूरे डेढ़ महीने लग गए. पटना पुलिस ने ईद से चंद दिन पहले हुई हत्या की वारदात को सुलझा लिया है. पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हत्या की इस घटना को कुकर से अंजाम दिया गया था और इंजीनियर पर कुकर से इतने वार किए गए थे कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. (रिपोर्ट- अमरजीत शर्मा)
हत्या के बाद इस मामले से बचने के लिए पत्नी ने एक नई कहानी लिख दी लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से भाग नहीं सकी. पुलिस ने इस केस में कातिल पत्नी के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईद के एक दिन पहले 2 मई की रात तकरीबन दो बजे पटना के ही फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नौसा मुहल्ले में शहनाज परवीन नाम की महिला ने अपने बचपन के प्यार आशिक नन्हे उर्फ कमाल को पाने के लिए इंजीनियर पति जफरुद्दीन को मौत के घाट उतार दिया. इसके लिए कोई हथियार नहीं बल्कि घर में मौजूद कुकर का इस्तेमाल किया गया था.
पत्नी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपने प्रेमी नन्हे उर्फ कमाल को घर से भगा दिया और फिर खुद एक कमरे में मृत पड़े पति को छोड़कर सोने चली गई थी. अगली सुबह उसने घर में चोरी होने की बात कही और चोरों पर ही हत्या का ठीकरा फोड़ा लेकिन पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और निकला. एएसपी फुलवरिशरीफ मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि परवीन ने जो साजिश रची उसी के तहत काम हो रहा था लेकिन पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही थी और पहले दिन से ही पुलिस पत्नी पर हत्या का शक कर रही था.
आरोपी पत्नी ने अपने बेटों को भी पट्टी पढ़ा रखा था कि उन्हें यह कहना है कि हत्या किसने की है यह नहीं देखा जबकि पिता की जब हत्या हो रही था तो इसका गवाह उसके दोनों बेटे भी थे. एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्यारन पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश दो दिन पहले फोन पर ही रची थी. मृतका का पति विदेश में रहता था और कोरोना काल में दिल्ली आ गया था जिसकी वजह से प्रेमी से प्रेमिका का मिलना मुश्किल हो गया था. इस दौरान पत्नी ने इंजीनियर पति से तलाक और खुल्ला करने को भी बोला लेकिन पति तैयार नहीं था.
बांदा: 33 सवारियों से भरी नाव यमुना की तेज लहरों के बीच पलटी; 20 लोग बहे, देखें दर्दनाक तस्वीरें
अनुब्रत मंडल: पश्चिम बंगाल के 'बाहुबली' राजनीतिज्ञ और ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी
Raksha Bandhan 2022: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, कैदियों को दिया खास तोहफा, PHOTOS
Agra: तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं आगरा की ऐतिहासिक इमारतें, अद्भुत नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध