फटाफट प्यार! रात में ज‍िस प्रेम‍िका ने म‍िलने बुलाया, सुबह होते ही बन गई पत्‍नी, पढ़ें यह द‍िलचस्‍प लव स्‍टोरी

bihar instant love story: बिहार के सासाराम में एक शादी इन द‍िनों चर्चा का व‍िषय बनी हुई है. असल में इस शादी में दूल्‍हा अपने शौक पूरे कर सका है और न ही दुल्‍हन को ब्‍यूटी पॉर्लर जाने का मौका म‍िला और न ही शादी में लाल जोड़ा पहनने को म‍िला. असल में यह शादी इतनी जल्‍दीबाजी में हुई क‍ि खुद दूल्‍हा बने लड़के को कुछ समझ में आया और न ही दुल्‍हन बनी लड़की ने. जो कुछ घंटे पहले प्रेमी और प्रेम‍िका थे जब उनको गांववालों ने चोरी छुपके म‍िलते हुए पकड़ ल‍िया तो उनकी शादी करवा दी.

First Published: