Home / Photo Gallery / bihar /viral news everyone saw peacock dancing in village every day peacock comes from forest

PHOTOS: गांव में मोर नाचा सबने देखा! रोज-रोज जंगल से आता है और सबका मोह लेता है मन

Bihar News: जंगल में मोर नाचा किसने देखा? लेकिन नौहट्टा के तिउरा गांव में जब मोर नाचा तो सब ने देखा. नौहट्टा प्रखंड के तिउरा गांव में प्रत्येक दिन सुबह-सुबह जंगल से चलकर एक मोर गांव में आ जाता है तथा पूरे गांव का भ्रमण कर शाम में फिर जंगल की ओर लौट जाता है. ये लोगों के घरों में भी चला आता है और बच्चों के साथ खेलता भी है. (फोटो-अजीत कुमार)

01

कैमूर पहाड़ी के जंगल में रहने वाला यह मोर अब मानो घरेलू पक्षी हो. गांव के लोग भी इसे बहुत प्यार करने लगे हैं. गांव के बच्चे इसे अलग अलग नाम से पुकारने लगे हैं. कोई इसे चुन्नू तो कोई से मुन्नू, तो कोई से कुलबुल तो कोई इसे गोल्डन कह कर पुकारने लगे हैं.

02

यह मोर इतना सुंदर है कि जब यह पंख फैलाता है तो देखने में बहुत ही मनोरम लगता है. यह अपने पंख फैला कर जब नाचने लगता है तो लोग देखने लगते हैं. गांव के लोग इससे घुलमिल गए हैं. गांव के लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल भी करने लगे हैं.

03

यह मोर इतना सुंदर है कि जब यह पंख फैलाता है तो देखने में बहुत ही मनोरम लगता है. यह अपने पंख फैला कर जब नाचने लगता है तो लोग देखने लगते हैं. गांव के लोग इससे घुलमिल गए हैं.

04

रोज-रोज गांव आने वाला यह मोर कई घरों में भी घुस जाता है. बच्चे इसके साथ खूब खेलते हैं. मोर के साथ आनंद का क्षण बिताने वाले  गांव के लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल भी करने लगे हैं.

05

गांव में आवारा भटकने वाले कुत्ते बिल्लियां भी इनको देख कर बिदक जाते हैं. लोग कहते हैं कि आए दिन यह जंगल से निकलकर तिउरा गांव में आ जाता है और बच्चों के साथ खेल कूद कर फिर जंगल में चला जाता है. कुछ लोग कुछ खाने को दे देते हैं तो खा भी लेता है.

06

गांव में इसे कोई परेशान नहीं करता और यह अन्य पालतू जीव जंतुओं की तरह स्वच्छंद रहता है. गांव के लोग भी उस मोर का बहुत स्वागत करते हैं. अब तो लोगों को उस मोर इंतजार रहता है.

07

ऐसे में लोग चाहते हैं कि मोर कब और उसके गांव में आए और लोग उसके साथ अपना वक्त बिताएं.

  • 07

    PHOTOS: गांव में मोर नाचा सबने देखा! रोज-रोज जंगल से आता है और सबका मोह लेता है मन

    कैमूर पहाड़ी के जंगल में रहने वाला यह मोर अब मानो घरेलू पक्षी हो. गांव के लोग भी इसे बहुत प्यार करने लगे हैं. गांव के बच्चे इसे अलग अलग नाम से पुकारने लगे हैं. कोई इसे चुन्नू तो कोई से मुन्नू, तो कोई से कुलबुल तो कोई इसे गोल्डन कह कर पुकारने लगे हैं.

    MORE
    GALLERIES