Home / Photo Gallery / bihar /kosi river roaring land erosion start people force to migrate secure place see pictures no...

PHOTOS: कोसी का जलस्‍तर बढ़ने के साथ होने लगा कटाव, घरबार नदी में समाने से पलायन को मजबूर लोग

Kosi River on Rampage: कोसी नदी के जलस्‍तर में वृद्धि से लोग भयभीत होने लगे हैं. नदी का पानी घरों के दरवाजे तक आ पहुंचा है. जमीन का कटाव शुरू होने से लोगों के घरबार और खेत नदी में समा चुके हैं. इससे स्‍थानीया निवासी बेघर हो गए हैं. खाने-पीने तक के लाले पड़ गए हैं. लोगों को अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: कुमार अभिनव सिंह)

01

कोसी नदी के जलस्‍तर में वृद्धि के साथ ही इसने कहर बरपानाा शुरू कर दिया है. कोसी नदी का पानी घरों तक पहुंच गया है. जमीन का कटाव होने के चलते लोगों के घरबार और खेत नदी में समा गए हैं. इससे लोग बेघर हो गए हैं. प्रभावित लोगों को शरण के लिए सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. कुछ इसी तरह का दृश्‍य सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के घोघसम गांव की है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

02

सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के घोघसम गांव के इलाके में कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढाव के बाद अब कटाव ने कहर बरपाना सुरू कर दिया है. हालत यह है कि ग्रामीण बर्तन और कपड़ा लेकर पलायन करने लगे हैं. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

03

कोसी नदी द्वारा किए जा रहे कटाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग अपने आशियाने को नदी में समाते देख खाने-पीने के समान के साथ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. आरोप है कि राहत देने के लिए कोई सरकारी मुलाजिम अब तक नहीं पहुंचा है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

04

कोसी का कटाव तेज होने से कई घर नदी में अब तक समा चुके हैं. कई और घर एवं कृषि योग्‍य जमीन नदी में समा चुका है. ऐसे में लोगों के सामने आवास के साथ ही खाने-पीने की समस्‍या भी गहरा गई है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

05

इसके बावजूद अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है. बेबस लोगों तक अभी तक राहत सामग्री नहीं पहुंचाई गई है. प्रखंड स्तर के अधिकारी भी मुआयना करने नहीं पहुंचे हैं. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

06

स्‍थानीय निवासी अपने साथ जरूरत का सामान लेकर पलायन करने लगे हैं. सरकार की ओर से किसी तरक की मदद नहीं मिलने से लोगों में काफी हताशा है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

  • 06

    PHOTOS: कोसी का जलस्‍तर बढ़ने के साथ होने लगा कटाव, घरबार नदी में समाने से पलायन को मजबूर लोग

    कोसी नदी के जलस्‍तर में वृद्धि के साथ ही इसने कहर बरपानाा शुरू कर दिया है. कोसी नदी का पानी घरों तक पहुंच गया है. जमीन का कटाव होने के चलते लोगों के घरबार और खेत नदी में समा गए हैं. इससे लोग बेघर हो गए हैं. प्रभावित लोगों को शरण के लिए सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. कुछ इसी तरह का दृश्‍य सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के घोघसम गांव की है. (फोटो: कुमार अभिनव सिंह/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

    MORE
    GALLERIES