छपरा. बिहार में कोरोना को लेकर लगाई गई बंदिशों के बीच भी बड़े तामझाम से शादियां हो रही हैं लेकिन इस बीच एक आईएएस अधिकारी ने सादगी से शादी कर उदाहरण पेश किया है. बिहार के छपरा जिल के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नई पारी की शुरूआत की है. छपरा के डीएम को जीवन संगिनी मिल गई है.
छपरा के डीएम सुब्रत कुमार सेन की आईआरएस अधिकारी सुचिस्मिता के साथ शादी हुई है. दोनों की शादी पूर्णिया में हुई.
सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार की रात सात फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंधे. इस मामले में खास बात यह रही की छपरा में किसी को इस बात की भनक तक नही लगी और जब तस्वीरें वायरल हुई तब लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया.
सुब्रत कुमार सेन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह सुपौल जिले के रहने वाले हैं. पूर्णिया में जैसे ही लोगों तो पता चला की डीएम की शादी होने वाली है तो उसको लेकर लोगों में उत्सुकता अधिक बढ़ गई.
पहली बार छपरा में डीएम पद पर उनकी नियुक्ति हुई है. बतौर डीएम उनके कार्यों की काफी सराहना होती है. लोगों ने उनके जीवन की नई पारी के लिए काफी शुभकामनाएं दी है, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.
सुचिस्मिता आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं. उनकी पोस्टिंग फिलहाल अगरतला में हैं. जब शादी हुई तो लोगों ने देखा की यह तो एक दम साधारण शादी है. इसकी लोगों ने काफी तारीफ भी की. बताया जा रहा है कि जो शादी का कार्ड था उस पर कही यह नहीं लिखा हुआ था कि लड़का डीएम और लड़की आयकर विभाग में कमिश्नर हैं.