Home / Photo Gallery / bihar /fell in love at exam center got married had child now suman is sitting at door

PHOTOS: एग्जाम सेंटर पर प्यार में पड़ी, शादी की और बच्चा भी हुआ, अब पति का प्रेम पाने के लिए घर के दरवाजे पर बैठी

शेखपुरा. अपने किए हुए निर्णयों में भी कई बार लोग गलत साबित हो जाते हैं. शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के गंज पर मोहल्ला में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बीती रात से एक प्रेमिका से पत्नी बनी सुमन पत्नी का पूरा अधिकार पाने के लिए अपने 5 वर्ष के बेटे के साथ घर के दरवाजे पर बैठ गई. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. प्रेम के परवान चढ़ने से लेकर शादी और बच्चा होने के बाद पति की दुत्कार पाने की कहानी हर किसी को दुख दे रहे है. अभी तक पीड़ित सुमन को कोई न्याय नहीं मिला है. (फोटो: अजित सिन्हा)

01

सुमन रांची की रहने वाली है, 2014 में सुमन एग्जाम देने मुंबई गई हुई थी. जिस परीक्षा सेंटर पर सुमन का एग्जाम होना था उसी पर बरबीघा का आशीष का एग्जाम था. एग्जाम के पूर्व ही दोनों में बातचीत हुई और फिर बातचीत प्यार में बदल गई. उसके बाद प्यार शादी में बदल गया और फिर रिश्ता और मजबूत हो गया. (News18 Hindi)

02

दोनों ने मंदिर में शादी की और पटना में एक साथ 5 वर्ष तक रहे. इसी दौरान सुमन ने एक पुत्र को जन्म दिया और फिर सुमन अपने बच्चे को लेकर ससुराल में 6 महीने तक रही. (News18 Hindi)

03

फिर पति पत्नी 2 वर्ष तक शेखपुरा के चांदनी चौक में एक साथ रही. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 21 जनवरी से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई. (News18 Hindi)

04

प्यार और शादी के बाद अब अब धोखा की कहानी की शुरुआत हुई. अब ससुराल वाले सुमन को रखना नहीं चाहते है. आशीष ने भी अब मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया है उसके बाद शेखपुरा से पत्नी सुमन बरबीघा ससुराल पहुंच गई, लेकिन घर में प्रवेश करने नहीं दिया. (News18 Hindi)

05

अब सुमन अपने 5 वर्ष के पुत्र के सहारे पत्नी होने के हक की लड़ाई लड़ रही है और अब सुमन सिर्फ पुलिस पर भरोसा कर रही है. देखना है कि प्रशासन इस पीड़िता को क्या मदद दिला पाता है, या फिर कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ेगा. अभी इंतजार करना होगा. (News18 Hindi)

06

हालांकि, पुलिस घटना स्थल पर जरूर पहुंची, लेकिन आशीष का घर का दरवाजा नहीं खुला और पुलिस वापस लौट गई, बरबीघा पुलिस ने पीड़िता को महिला थाना में केस दर्ज करने की सलाह दी है. (News18 Hindi)

  • 06

    PHOTOS: एग्जाम सेंटर पर प्यार में पड़ी, शादी की और बच्चा भी हुआ, अब पति का प्रेम पाने के लिए घर के दरवाजे पर बैठी

    सुमन रांची की रहने वाली है, 2014 में सुमन एग्जाम देने मुंबई गई हुई थी. जिस परीक्षा सेंटर पर सुमन का एग्जाम होना था उसी पर बरबीघा का आशीष का एग्जाम था. एग्जाम के पूर्व ही दोनों में बातचीत हुई और फिर बातचीत प्यार में बदल गई. उसके बाद प्यार शादी में बदल गया और फिर रिश्ता और मजबूत हो गया. (News18 Hindi)

    MORE
    GALLERIES