बीजेपी के बागी प्रत्याशी कर्णजीत सिंह की जीत की खबर मिलते ही जेडीयू एमएलए श्याम बहादुर सिंह ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही हाथी पर चढ़ प्रत्याशी के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं और कदम से कदम मिलाकर चलते रहे.
जेडीयू के बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर की उन्होंने हाल ही में दरौंदा में हुए उपचुनाव विधानसभा में एनडीए के जेडीयू समर्थित उम्मीदवार अजय सिंह की हार पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह (लाल घेरे में) के साथ जश्न मनाया.
पूछे जाने पर जेडयु विधायक ने कहा कि यह जीते हैं तो हम बधाई देने के लिए आए हैं. इतना ही नहीं रुके उन्होंने यह भी कह डाला कि हमारी पार्टी में आएंगे और पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ेंगे.
आप तस्वीर में साफ देख रहे हैं कि जेडयु के बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह हाथी पर चढ़े हुए हैं. जेडीयू के श्याम बहादुर ही नहीं बल्कि भाजपा से सांसद रह चुके ओम प्रकाश यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार की जीत का जश्न मना रहे थे.