PHOTOS: रहसू गुरु बाघों को बना लेते थे 'बैल' और सापों को रस्सी, यहां पूरी होती हैं मनोकामनाएं, जानें देवी के चमत्कार

बगहा. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच स्थित मदनपुर देवी स्थान की मान्यता काफी विख्यात है. तपस्या स्थान मदनपुर देवी के स्थान से प्रसिद्ध है यहां प्रतिवर्ष हजारों लाखों की संख्या में यूपी-बिहार व नेपाल से श्रद्धालु आते हैं. यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अब इसे पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना से जोड़े जाने की कवायद जा रही है. मदनपुर देवी स्थान देशभर के मंदिरों संग जुड़ जाएगा. (फोटो- मुन्ना राज)

First Published: