अनुमंडल प्रशासन की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मदनपुर देवी स्थान को पर्यटन विभाग के प्रसाद योजना से जोड़ा जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है. योजना से जुड़ने पर देशभर के प्रमुख मंदिरों में मदनपुर देवी स्थान भी शामिल हो जाएगा. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच स्थित मदनपुर देवी मंदिर प्रसाद योजना से जुड़ने के साथ ही यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
एसडीएम अनुपमा सिंह ने बताया बाल्मीकि नगर में पर्यटन को विकसित करने को लेकर कार्य किया जा रहा है कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल प्रशासन की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मदनपुर देवी स्थान को पर्यटन विभाग के प्रसाद योजना से जोड़ा जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है.
यह है पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना- भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2014-2015 में पीआरएएसएडी (प्रसाद) योजना शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य पूर्ण रूप 'तीर्थ स्थानों का कायाकल्प करना और आध्यात्मिक संवर्द्धन को विकसित करना' है. यह योजना धार्मिक पर्यटन को समृद्ध करने के लिए पूरे भारत में तीर्थ स्थलों को विकसित करने और पहचान दिलाने की है, ताकि धार्मिक स्थलों का विकास हो एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
मदनपुर देवी स्थान की यह है मान्यता- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच स्थित मदनपुर देवी स्थान की मान्यता है कि रहसू गुरु यहां बाघों से फसल की दौनी करते थे. साथ ही इस दौनी में सांप की रस्सी बनाकर प्रयोग किया करते थे. इस बात की सूचना गोपालगंज के राजा मदन सिंह को मिली तो वे देवी से मिलने की जिद करने लगे. रहसू गुरु ने गोपालगंज के राजा मदन सिंह के जीत पर उन्हें माता का दर्शन कराया था.
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड