लड़की ने बताया कि पढ़ने आ रहे बच्चों के किताबों में लड़का खत रख दिया करता था. पहले तो लड़की द्वारा मना किया गया. लेकिन, धीरे-धीरे युवती लड़के उसके बातों में आ गई. खतों का आना-जाना शुरू हो गया. इसी दौरान लड़का शाहरूख खान ने मोबाइल नंबर भी दिया इसी नंबर से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया.
इधर, जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो लड़के की मां ने लड़की के घरवालों से शादी करने का प्रस्ताव रखा. शादी दोनों परिवारों के सहमति से तय कर दी गई. लड़की के परिवार के अनुसार, आने वाले 23 मार्च को शादी होनी थी. इसके लिए दहेज भी तय हो गया था. जिसमें लड़की के परिजनों ने लड़के वालों को बाइक खरीदने के लिए एक लाख 80 हजार नगद दे दिए.
यही नहीं, लड़के के मौसेरे बहनोई से प्रेमिका ने बात की तो प्रेमी ने अग्निपरीक्षा भी ली. दरअसल लड़की ने बताया कि लगभग 3 माह पहले लड़के की मां वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इसी दौरान लड़के का मौसेरा बहनोई मोबाइल लेकर बात करने लगा. इसकी सूचना जैसे ही शाहरुख को लगी शाहरुख फोन करके मुझे शादी नहीं करने की धमकी देने लगा.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा