जंगल का असली राजा कौन, बाघ या शेर? सोशल मीडिया नहीं....एक्सपर्ट ने हटाया सच से पर्दा!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर ऐसी ढेरों जानकारियां दी गई हैं, जिसमें कभी शेर को, तो कभी बाघ को ताकतवर बताया जाता है. लेकिन आज लोकल18 आपको वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के ज़रिए ये बताने वाले हैं कि जंगल के इन दोनों शहंशाहों में से वास्तविक शहंशाह आखिर कौन है.

अक्सर लोगों का ये सवाल होता है कि वाइल्ड लाइफ के दो सबसे बड़े प्रेडीटर, बाघ और शेर में अधिक आक्रामक और शक्तिशाली कौन है? हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी ढेरों जानकारियां दी गई हैं, जिसमें कभी शेर को, तो कभी बाघ को ताकतवर बताया जाता है. लेकिन आज लोकल18 आपको वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के ज़रिए ये बताने वाले हैं कि जंगल के इन दोनों शहंशाहों में से वास्तविक शहंशाह आखिर कौन है.

पिछले 25 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पर काम कर रहे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट स्वप्निप खताल बताते हैं कि ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि शेर, बाघ की तुलना में अधिक शक्तिशाली और आक्रामक होते हैं. लेकिन बता दें कि वास्तव में ऐसा नहीं है. बकौल स्वप्निल, एक वयस्क नर बाघ का वजन 300 किलो तक हो सकता है, जबकि एक वयस्क नर शेर का वजन अधिकतम 200 किलो तक ही हो सकता है.
Advertisement

जहां तक बात शारीरिक संरचना की है, तो बाघ की बनावट शेर की तुलना में ज़्यादा मस्कुलर और बड़ी होती है. हालांकि दोनों जीव बिग कैट फैमिली से ही बिलॉन्ग करते हैं. लेकिन बाघ, शेर से ऊंचाई और लंबाई, सब में बड़े होते हैं. स्वप्निल के अनुसार, बाघ की ऊंचाई 3.5 फीट तक और लंबाई 10 फीट तक होती है, जबकि शेर की इनसे कम होती है.

बाघ के कैनाइन क़रीब 5 इंच तक लंबे होते हैं, जबकि शेर के कैनाइन 3 से 4 इंच लंबे होते हैं. शेर की तुलना में बाघ पानी में बड़ी आसानी से घंटों तक तैर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि बाघ यदि एक बार किसी को अपना शिकार मान लेता है, तो फिर किसी भी हाल में उसे मारकर ही छोड़ता है. चाहे वो विशालकाय हाथी हो या शक्तिशाली गौर हो. हालांकि शेर कई मामलों में अपने शिकार से पीछे हट जाते हैं.

स्वप्नील ने Local18 को आगे बताया कि इस बात की पुष्टि तो उसी दिन हो गई थी, जब टर्की के एक चिड़ियाघर में एक साथ रखे गए बाघ और शेर ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ के पंजे की एक वार से शेर की मौत हो गई थी. दरअसल बाघ ने शेर के सिर पर जोरदार पंजा मारा था, जिससे शेर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बकौल स्वप्निल, इस घटना को करीब एक दशक हो रहे हैं. उन दिनों इस बात की चर्चा मीडिया में भी खूब हुई थी.