Home / Photo Gallery / entertainment /बाइकर चेतना पंडित ने किया सुसाइड लेकिन आज भी ये इंडियन स्टंट वूमन दे रही हैं प्रेरणा

बाइकर चेतना पंडित ने किया सुसाइड लेकिन आज भी ये इंडियन स्टंट वूमन दे रही हैं प्रेरणा

बाइकर चेतना पंडित ने ही माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और श्रृद्धा कपूर को बाइक चलाना सिखाया था.

01

मशहूर मोटरसाइकिल कोच चेतना पंडित ने खुदकुशी कर ली है. चेतना 27 साल की थीं. चेतना का शव गोरेगांव डिंडौसी के उनके घर पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को खुदकुशी की वजह बताया है. चेतना ने फिल्म धूम के लिये कटरीना कैफ को, जब तक है जान के लिये अनुष्का शर्मा को और एक विलेन के लिये श्रृद्धा कपूर को बाइक राइडिंग सिखाई थी. उन्होंने एक फिल्म 'बकेट लिस्ट' के लिये माधुरी दीक्षित को भी बाइक चलानी सिखाई थी.

02

पुलिस ने बताया, चेतना अपनी फ्रेंड के साथ रहती थी. मंगलवार आधी रात जब उनकी फ्रेंड घर वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार रिंग करने पर भी दरवाजा नहीं खुला. चेतना का मोबाइल नंबर भी बंद था. इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. एक चाबी बनाने वाले की सहायता से डुप्लीकेट चाबी बनाकर दरवाजा खोला गया. जब वह अंदर पहुंची तो देखा चेतना पंखे से लटक रही थी.

03

चेतना कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली थी. लेकिन कई सालों से मुंबई में किराये के घर में रह रही थी. मुंबई में वह मशहूर राइडिंग कोच थी. भारत में और भी महिलाएं बाइक सनसनी हैं. जिनमें से कुछ हैं.

04

भारत में और भी कई महिला बाइकर हैं जो लोगों को प्रेरित कर रही हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के अरब इस्लामिक कल्चर की 22 साल की छात्रा रौशनी मिस्बाह देशभर में सनसनी बन चुकी हैं. पहली बार उन्होंने बाइक तब चलाई थी जब वे मात्र 9 साल की थीं. और जबकि तब वे हिजाब पहना करती थीं. आज लोग उन्हें हिजाबी बाइकर के नाम से भी जानते हैं.

05

संकोच और शरम को धता बताते हुये 27 साल की रोशनी शर्मा ने अपना सफर कन्याकुमारी से शुरू किया था और लेह में खत्म किया. उन्होंने अपनी यात्रा में 11 राज्यों को पार किया था.

06

फिटनेस और धांसू पर्सनालिटी 35 साल की याश्मीन चौहान मलिक केवल बाइकर से कहीं ज्यादा बना देती है. उन्हें हेल्थ, फिटनेस और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के मामले में 16 साल का एक्सपीरियंस है. याश्मीन एक सर्टिफाइड एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर भी हैं. और 2005 में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया 2005 भी रह चुकी हैं.

07

वीनू पालीवाल इस क्षेत्र की पायनियर में से एक हैं. वीनू के साथ बाइक्स के साथ हमेशा से जुड़ा रहा है. दुर्भाग्यवश, हमने उन्हें पिछले साल अप्रैल में खो दिया. हर्ले डेविडसन बाइक पर देशभर के टूर पर वीनू निकली हुई थीं जब एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

08

पेशे से डेंटिस्ट और पैशन से बाइकर डॉ निहारिका यादव को कई बार इसके लिये झिड़की मिलती है कि वे पूरी स्पीड में भी बाइक चलाते हुये पीछे मुड़ जाती हैं. मोटरस्पोर्ट निहारिका का पैशन है और वे किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा बाइक राइडिंग को पसंद करती हैं.

09

ईशा गुप्ता फायरब्रांड हैं. वे कांफिडेंट और बोल्ड हैं और आजकल वे एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर हैं. जिसका मकसद है, 'जिसे लिखा जा चुका है उस इंडिया से आगे देखना.' वह कहती हैं, "इस ट्रिप से पहले भी मेरी जिंदगी का फंडा था कि अगर आपके साथ कुछ होता है तो इससे सीखिये और आगे बढ़िये."

10

शीरीन शेख एक बाइकर, सिंगल मॉम और एक ऐसी इंसान हैं जो किसी भी रूढ़ि को नहीं मानती है. पहले-पहल जब आप उन्हें देखेंगे तो आपको लगेगा किसी भी साधारण जिंदगी जीते इंसान की तरह ही वे भी हैं. पर जब आपको उनकी रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड 350CC पर देखेंगे तो उनके प्रति आपका नजरिया ही बदल जायेगा.

  • 10

    बाइकर चेतना पंडित ने किया सुसाइड लेकिन आज भी ये इंडियन स्टंट वूमन दे रही हैं प्रेरणा

    मशहूर मोटरसाइकिल कोच चेतना पंडित ने खुदकुशी कर ली है. चेतना 27 साल की थीं. चेतना का शव गोरेगांव डिंडौसी के उनके घर पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को खुदकुशी की वजह बताया है. चेतना ने फिल्म धूम के लिये कटरीना कैफ को, जब तक है जान के लिये अनुष्का शर्मा को और एक विलेन के लिये श्रृद्धा कपूर को बाइक राइडिंग सिखाई थी. उन्होंने एक फिल्म 'बकेट लिस्ट' के लिये माधुरी दीक्षित को भी बाइक चलानी सिखाई थी.

    MORE
    GALLERIES