कैबिनेट बैठक में 10 बड़े सरकारी बैंकों (PSU Bank Merger) के विलय को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्रालय की ओर से 30 अगस्त 2019 को 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की गई थी. इसको लेकर सरकार इसी सप्ताह नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इस विलय के बाद देश में चार बड़े बैंक बन जाएंगे. नए बैंक 1 अप्रैल 2020 से अस्तित्व में आ सकते हैं. इस विलय के बाद जो नया बैंक अस्तित्व में आएगा उसकी 10 हजार से अधिक ब्रांच खुलेंगी. आइए आपको बताते हैं कि किस बैंक का किसके साथ किया जाएगा मर्जर.
कैनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में मर्जर होगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मर्जर के बाद बैंकों के नाम भी बदल सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के मर्जर की घोषणा करते वक्त कहा था कि इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या 12 रह जाएगी. साल 2017 में देश में सरकारी बैंकों की संख्या 27 थी. इससे पहले देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हुआ था.
Upcoming South movie: इसी माह पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार 6 फिल्में, रोमांस- कॉमेडी और सस्पेंस से हैं भरपूर
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरों में देखें कपल की रोमांटिक केमेस्ट्री
चाणक्य नीति के अनुसार, इन 3 तरह के लोगों पर कभी न करें भरोसा, मिल सकता है धोखा
नाम, नमक व निशान की शपथ के साथ 293 रंगरूट सेना में हुए शामिल, बोले-हर हाल में करेंगे देश की रक्षा