Vande Bharat Express Train : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) देशभर में अलग अलग रूट पर चलाई जा रही हैं. ये सेमी स्पीड ट्रेन कई सुविधाओं से लैस है जिसके कारण यात्रियों को इसमें बैठने के बाद एक अलग ही अनुभव महसूस होता है. अगर आप भी इससे घुमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता रहे हैं वंदे भारत के 6 ऐसे रूट जिसमें आप सस्ते में सफर करना का मजा ले सकते हैं.
1. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस: वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे कटरा के लिए रवाना होती है और और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. एसी चेयर के लिए नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता कटरा स्टेशन तक का एसी चेयर का किराया 1,545 रुपये है. वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,055 रुपये है.
2. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस : नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होती है और दिन में 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है. चेयर कार का किराया मात्र 1750 रुपये है.
3. मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस : मुंबई शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से तीर्थयात्रियों को बहुत फायदा होगा. एसी चेयर कार का किराया छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक का – 975 रुपये, CSMT से दादर 365 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक 365 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक 720 रुपये. एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया CSMT से साईंनगर शिरडी तक 1,840 रुपये, CSMT से दादर – 690 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक – 690 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक – 1,315 रुपये.
4. नई दिल्ली से अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश : वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और सुबह 11.05 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी. वापसी में अंब अंदौरा से यह दोपहर एक बजे रवाना होगी और शाम 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़, नंगल डैम और ऊना से होकर गुजरेगी. नई दिल्ली-अंब अंदौरा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक है.
5. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस : हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से सुबह 5:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है। इसके बाद ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 3:05 बजे रवाना होती है और रात 10:35 बजे हावड़ा पहुंचती है। अगर किराए की बात की जाए तो यात्री को मात्र 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक खर्च करने होंगे.