आप अगर ATM का इस्तेमाल सिर्फ कैश निकालने या फिर सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए ही करते हैं तो आपको यह सुनकर बेहद खुशी होगी कि एटीएम के जरिए अब आप फिक्सड डिपॉजिट और मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ 7 जरूरी काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं ATM से मिलने वाली ऐसी ही 7 सर्विसेज के बारे में...
(1) फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा: आप ATM के जरिए (एफडी) फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. आपको मेन्यू में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और अमाउंट के साथ-साथ जरूरी जानकारी देकर आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट किया जा सकता है.
(2) प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज: ATM से आप अपना प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं. मेन्यू में 'मोबाइल रीचार्ज' को सलेक्ट कीजिए और रीचार्ज किए जाने वाला नंबर डालकर उसे एक बार फिर से कन्फर्म कीजिए. रीचार्ज अमाउंट डालते ही फटाफट आपका मोबाइल रीचार्ज हो जाएगा.
(3) कैश ट्रांसफर: ATM के जरिए आप एक बार में 40,000 रुपए तक का फंड एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह आप दिन में कितनी बार भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन या अपनी ब्रांच में जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसा जमा करना है, उसे रजिस्टर करना होगा.
(4) बिल पेमेंट: ATM के जरिए आप टेलिफोन, बिजली, गैस आदि के बिल जमा कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.
(5) कैश डिपॉजिट: ICICI बैंक समेत कई प्राइवेट बैंकों ने अपनी ब्रांच में कैश डिपॉजिट मशीन भी लगाई है. इसके जरिए आप एक बार में 49,900 रुपए तक जमा कर सकते हैं.
(6) इंश्योरेंस प्रीमियम: LIC समेत कई बीमा कंपनियों की कई इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान एटीएम के जरिए किया जा सकता है. इसके लिए आपको एटीएम के मेन्यू में 'Bill Pay' सिलेक्ट करके अपनी इंश्योरेंस एजेंसी चुननी है. इसके बाद आपको अपना पॉलिसी नंबर, जन्म की तारीख या मोबाइल नंबर, प्रीमियम अमाउंड डालकर कन्फर्म करना होगा है. इस तरह आपका इंश्योरेंस प्रीमियम जमा हो जाएगा.
(7) कर सकते हैं पर्सनल लोन के लिए अप्लाई: कई बैंक ATM के जरिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा भी दे रहे हैं. लोन की अमाउंट बैंक द्वारा पहले से की गई एनालिसिस से तय होती है. यह एनालिसिस ग्राहक की ट्रांजेक्शन डीटेल्स, अकाउंट बैलेंस, सैलरी क्रेडिट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड के पेमेंट्स के आधार पर की जाती है.
भारत का वो कानून जिसे हटाने की सालों से हो रही है सिफारिश, जानें क्या है AFSPA
नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम का हिट फॉर्मूला, हर घंटे कमा सकते हैं 2 हजार रुपए!
मोदी के Digital India से इनको हुआ बड़ा मुनाफा, आप भी घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई!
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका सफर कभी भुलाए न भूले...