एयर इंडिया में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उन्हें स्टॉक ऑप्शन का ऑफर दिया है. इसके तहत एयर इंडिया में उनकी सीधी हिस्सेदारी हो जाएगी. सरकार कंपनी के निजीकरण होने पर 24 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी. इस 24 फीसदी हिस्सेदारी में कर्मचारियों को उनका हिस्सा दिया जाएगा. सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में सिविल एविएशन मामलों के मंत्री जयंत सिन्हा ने इम्पलॉई स्टॉक ऑनरशिप प्लान (ईएसओपी) का खुलासा किया.
ईएसओपी के तहत कर्मचारियों को कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस तरह एयर इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 20 फीसदी से भी नीचे पहुंच सकती है. सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों को भविष्य में कंपनी की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने का अवसर दिया जा रहा है.
सरकार Air India में बेचेगी 76 फीसदी हिस्सेदारी: सरकार ने बुधवार को एविएशन कंपनी एयर इंडिया में अपनी 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना का खुलासा किया. इसके लिए उसने अर्नस्ट एंड यंग एलएलपी इंडिया को ट्रांजैैक्शन सलाहकार नियुक्त किया है. वहीं, सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया और उसकी दो सहायक कंपनियों में भी हिस्सा बेचने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) की मांग की है.
नियुक्त हुए सलाहकार: अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी इंडिया को रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया के लिए लेनदेन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. मेमोरेंडम में कहा गया है कि इस सौदे में एयर इंडिया, कम लागत वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड शामिल होगी.
क्या है सरकार का फैसला: नए फैसले के तहत सरकार एयर इंडिया में 76 फीसदी हिस्सेदारी और मैनेजमेंट कंट्रोल को ट्रांसफर करने जा रही है. इस प्रक्रिया में मैनेजमेंट या कर्मचारी सीधे बोली लगा सकते हैं. इस प्रोसेस में इन्हें एक कंर्सोटियम (ग्रुप) बनाना होगा. इसके बाद ही ये इसमें हिस्सा ले पाएंगे.
कैबिनेट दे चुका है मंजूरी: जून 2017 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने एयरलाइन के डिसइन्वेस्टमेंट के लिए मंजूरी दी थी. कंपनी पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. निर्णय के बाद विशिष्ट मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली एयर इंडिया विशिष्ट वैकल्पिक तंत्र (एआईएसएएम) की स्थापना की गई थी.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस