अमेरिका में पहली बार एक महिला वित्त मंत्री बनने जा रही है. अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द जैनेट येलेन को नया वित्त मंत्री बना सकते हैं. जैनेट केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की प्रमुख रह चुकी हैं. यदि सीनेट द्वारा येलेन की नियुक्ति को मंजूरी मिल जाती है, तो वह अमेरिका का वित्त मंत्री बनने वाली पहली महिला होंगी.
येलेन को आर्थिक मामलों की गहरी समझ है. जानकारों का मानना है कि वह बाइडन की आर्थिक नीतियों को आकार और दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल और द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार 74 वर्षीय येलेन की वित्त मंत्री पद पर नियुक्ति की औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी.
अभी येलेन शोध संस्थान ब्रुकिंग्स इंस्टिट्यूट में हैं. वह 2014 से 2018 तक फेडरल रिजर्व की प्रमुख थीं. इससे पहले 1997 से 1999 तक वह व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन थीं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि येलेन फेडरल रिजर्व की अगुवाई करने वाली पहली महिला थीं.
येलेन की नियुक्ति की संभावनाओं का न्यूयॉर्क के वित्तीय बाजारों ने स्वागत किया है. इन खबरों से शेयरों में तेजी आई है. खबरों में कहा गया है कि येलेन, बाइडन की अहम सलाहकार तथा उनके आर्थिक एजेंडे की प्रवक्ता भी होंगी. पदभार संभालने के बाद उन्हें महामारी के कारण कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था को उबारने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन