नई दिल्ली. ACC यानी Appointments Committee of the Cabinet ने रेलवे बोर्ड की रिस्ट्रक्चरिंग के हिसाब से नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है. अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव CEO भी होंगे. उनके अलावा अब रेलवे बोर्ड में 4 सदस्य ही होंगे. रेलवे के इतिहास में वह इस तरह का पद संभालने वाले पहले व्यक्ति हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इससे पहले मंत्रिमंडल ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी दी थी. इसके सदस्यों की संख्या 8 से घटाकर 5 कर दी गई है.
वीके यादव के अलावा प्रदीप कुमार (इन्फ्रास्ट्रक्चर), पीसी शर्मा (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक), पीएस मिश्रा को ऑपरेशंस एंड बिजनस डेवलपमेंट और मंजुला रंगराजन (फाइनेंस) को मेंबर बनाया गया है.
इस नई व्यवस्था के साथ तीन पद मेंबर (स्टाफ), मेंबर (इंजीनियरिंग) और मेंबर (मटीरियल्स मैनेजमेंट) सरेंडर कर दिए गए हैं. मेंबर (रोलिंग स्टॉक) के पद का इस्तेमाल डायरेक्टर जनरल (एचआर) के पद के सृजन के लिए किया गया है.
रेलवे कि योजना के मुताबिक चेयरमैन और सीईओ कैडर कंट्रोलिंग ऑफिसर होगा जो डीजी (एचआर) की मदद से मानव संसाधनों के लिए जिम्मेदार होगा. इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस (IRMS) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे हेल्थ सर्विस (IRHS) किया जाएगा. रेलवे के 8 विंग्स को मिलाकर एक सेंट्रल सर्विस बनाने का काम चल रहा है. इसे इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) नाम दिया गया है.