बाबा रामदेव की सफलता से आज हर कोई जलता है. हर कंपनी पतंजलि की बढ़ती कमाई देखकर दंग है. यह हाल सिर्फ भारतीय कंपनियों का ही नहीं, बल्कि विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियों का भी है. पतंजलि के प्रोडक्ट्स ने इंटरनेशनल कंपनियों के प्रोडक्ट्स को भी फेल कर दिया है. इस कंपनी ने बहुत कम समय में कामयाबी की मिसाल कायम की है. आज हम आपको बता रहे हैं पतंजलि की कामयाबी के पीछे छुपे बाबा के मैनेजमेंट गुर, जिनकी वजह से उनकी कंपनी करोड़ों का बन गई है.
जिस काम की अच्छी समझ हो वही करें: किसी भी बिजनेस की सफलता उसको शुरू करने वाले कारोबारी की समझ पर निर्भर करती है. कामयाबी के लिए यह जरूरी है कि जो भी काम आप करने जा रहे होंं, उसकी आपको अच्छी समझ हो. पतंजलि की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही है कि योग गुरु बाबा रामदेव को योग समेत आयुर्वेद की पूरी जानकारी.
किसी भी प्रोडक्ट को बेचने से पहले अपने ऊपर उसका एक्सपेरिमेंट करें: बाबा रामदेव ने योगगुरु के रूप में पहले अपने आप को स्थापित किया. उन्होंने पहले खुद अपने प्रोडक्ट्स को यूज किया और फिर सबके सामने उसका प्रचार किया. लोगों में अपने लिए विश्वास पैदा किया और लोगों में योग के प्रति लगाव पैदा किया. योग के साथ उन्होंने सीधे तौर पर नैचुरोपैथी का स्थापित किया.
बाजार की मांग की सही समझ: बाबा रामदेव ने लंबे समय तक योग के जरिए लोगों की सेवा की. लाखों लोगों में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास पैदा किया. वे हमेशा स्वास्थ्य को आहार से जोड़कर समझाते रहे. इस बीच साइंस भी कुछ प्राकृतिक उत्पादों पर जो देने लगी. वक्त के अनुसार लोगों में प्राकृतिक उत्पादों को लेकर मांग बढ़ती जा रही है.
मांग के मुताबिक प्रोडक्ट डिलीवर करना और अच्छा पैसा कमाना: रामदेव ने बाजार के अनुरूप अपने उत्पादों को ढाला और बाजार में उतारा. लोगों में मांग के अनुसार वैरायटी भी बाजार में उपलब्ध कराई. आज रामदेव खुद एक ब्रैंड बन गए हैं और वह खुद ही अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन भी करते हैं. सही समय पर अपना प्रोडक्ट मार्किट में पेश करना जब देश भर में मैगी के सैंपल फेल हो रहे थे और उस पर बैन लग गया तब बाबा रामदेव ने पतंजलि नूडल्स बाजार में उतार दिए.
प्रोडक्ट की मार्केटिंग का सही फंडा चुनें: बाबा रामदेव लोगों की नब्ज पहचानते हैं. वे अक्सर कहते हैं कि स्वदेशी, सत्याग्रह और विदेशी कंपनियां हमारे देश को लूट रही हैं. इन बातों का असर भी होता है और लोग सीधे उनसे जुड़ जाते हैं. बाबा रामदेव ने अपने उत्पादों की क्वालिटी स्थापित करने के साथ ही यह भी बताया कि उनके उत्पादों की कीमत भी सबसे कम है. उनके विज्ञापन सीधे अपने समतुल्य कंपनियों के उत्पादों की कीमत पर भी हमला करते दिखते हैं.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस