FMCG और हेल्थ सेक्टर में अपना नाम बनाने के बाद अब पतंजलि डिजिटल पेमेंट के सेक्टर में उतर गई है. अब कंपनी अपना एक खास कार्ड लाई हैं, किसी भी आम डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाले स्वेदशी समृद्धि कार्ड के जरिए पतंजलि आपको एक्स्ट्रा कैशबैक और बीमा कवर देगा. इसकी फीस मात्र 100 रुपए है. आगे जानें कितने कितना मिलेगा कैशबैक और कितने का मिलेगा हेल्थ कवर.
डिजिटल सेक्टर में उतरने के बाद कंपनी अपना नया स्वेदशी समृद्धि कार्ड (swadeshi samriddhi card) लेकर आई है. पतंजलि के प्रोडक्ट खरीदने पर 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही कार्डधारक के परिवार को किसी दुर्घटना में मौत होने की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर भी मिलेगा. कार्ड की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे मिलेगा आपको ये कार्ड.
यहां काम करेगा पतंजलि स्वेदशी समृद्धि कार्ड: पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड एक तरह का शॉपिंग कार्ड है. इसके जरिए पतंजलि के किसी भी मेगा स्टोर, चिकित्सालय या आरोग्य केंद्र से अगर आप खरीददारी करेंगे तो कंपनी आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक और 5 लाख रुपए का फ्री बीमा कवर मुहैया कराएगी. यह एक तरह का शॉपिंग डेबिट कार्ड होगा.
कार्ड रखने के फायदे: पतंजलि के प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. आपके खर्च और परचेज के हिसाब से आपको 5 से 10 फीसदी के बीच कैशबैक दिया जाएगा. कार्ड के लिए पतंजलि ने swadeshisamridhi.com वेबसाइट की शुरुआत की है. इस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कार्ड के साथ आपको 5 लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा. पतंजलि का यह भी दावा है कि इससे होने वाले सारे प्रॉफिट को वह धर्मार्थ कार्यों में खर्च करेगी. 5 लाख का कवर और 10 फीसदी का कैशबैक पाने के लिए कुछ नियम और शर्तों का भी पालन करना होगा.
कैसे मिलेगा कार्ड: आप यह कार्ड ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हासिल कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट swadeshisamridhi.com पर जाना होगा. यहां आप बाय योर कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें. यहां आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी. इसे लेकर किसी भी पतंजलि मेगा स्टोर, चिकित्सालय या अरोग्य केंद्र जाएं. यहां ये आपको कार्ड मिल जाएगा. इसके लिए आपको 100 रुपए के साथ अतिरिक्त टैक्स का भी भुगतान करना होगा.
ऐसे मिलेगा 10 फीसदी तक का कैशबैक: आप पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के जरिए पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10 फीसदी तक का कैशबैक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा. अगर आप कार्ड में एक बार में 4000 रुपए तक का टॉपअप करते हैं तो पतंजलि आपको 5 फीसदी का कैशबैक देगी. यानी 200 रुपए का कैशबैक आपको मिलेगा. अगर आप 4001 रुपए या इससे ज्यादा का टॉपअप करते हैं तो आपको 7 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. किसी स्टोर से 5001 रुपए या इससे ज्यादा की खरीददारी करने पर 3 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट जाएगी. यानी अगर आपने कार्ड में 5001 रुपए का टॉपआप किया और उतने की ही खरीददारी की तो 7+3 यानी 10 फीसदी का लाभ मिलेगा.
एक दिन में 9999 रुपए से ज्यादा की शॉपिंग नहीं: कंपनी की ओर से कार्ड मुफ्त नहीं दिया जाएगा. इसके लिए आपको 100 रुपए की फीस चुकानी होगी. पहला टॉपअप कम से कम 500 रुपए का होना चाहिए. कार्ड के जरिए आप एक दिन में 9999 रुपए से ज्यादा की शॉपिंग नहीं कर सकते हैं. एक महीनें में आपको 50,000 रुपए से ज्यादा के टॉपअप की इजाजत नहीं होगी. कैशबैक की लिमिट भी निर्धारित है. महीने में आप एक कार्ड पर 1000 रुपए से ज्यादा का कैशबैक हासिल नहीं कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा 5 लाख रुपए का बीमा कवर: अगर आप 5 लाख रुपए का बीमा कवर हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा. कंपनी पतंजलि निष्ठा सहयोग के तहत यह बीमा मदद के रूप में मुहैया कराएगी. पतंजलि निष्ठा सहयोग पान के लिए पहले दिन से लेकर एक महीने के भीतर कार्ड मेंबर को 6000 रुपए की खरीददारी करनी होगी. इसके बाद वह अगले 6 महीने तक 5 लाख का बीमा कवर पाने की हकदार होगा. इसके तहत अगर दुर्घटना में मौत पर 5 लाख और विकलांग होने की दशा में 2.5 लाख की मदद दी जाएगी. बीमा का क्लेम पाने के लिए जरूरी है कि इन 6 महीनों या 180 दिन के दौरान आपने 6000 रुपए की खरीददारी की हो.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा