Budget 2022- आज हम आपको बता रहे हैं बजट टीम में शामिल खास चेहरों के बारे में. जिनकी अहम भूमिका होती है देश का बजट तैयार करने में...
टीवी सोमनाथन (TV Somanathan)- परम्परा के हिसाब से, वित्त मंत्रालय के पांच सेक्रेटरीज में से सबसे सीनियर को फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया जाता है. वर्तमान में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन के पास यह जिम्मेदारी है. वह विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और बतौर संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सोमनाथन 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
तरुण बजाज (Tarun Bajaj)- तरुण बजाज वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं. वित्त मंत्रालय ज्वॉइन करने से पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं. वह 1988 हरियाणा बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने कई राहत पैकेज पर काम किया है. तीन आत्मनिर्भर भारत पैकेज को आकार देने में बजाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
तुहिन कांत पांडे (Tuhin kanta Pandey)- तुहिन कांत पांडे के विभाग पर सभी की नजरें होंगी. तुहिन कांत निवेश व सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव हैं. पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें अक्टूबर 2019 में डीआईपीएएम का सचिव नियुक्त किया गया था.
अजय सेठ (Ajay Seth)- वित्त मंत्री का सबसे नया सदस्य होने के बावजूद, इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी अजय सेठ पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि डीईए कैपिटल मार्केट, इनवेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नीतियों के लिए नोडल डिपार्टमेंट हैं. अजय सेठ कर्नाटक कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सेठ के पास भारत की जीडीपी ग्रोथ को बरकरार रखने के क्रम में अर्थव्यवस्था में प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर को रिवाइव करने का मुश्किल काम भी होगा.
देबाशीष पांडा (Debashish Panda)देबाशीष पांडा वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव हैं. बजट में वित्तीय सेक्टर से जुड़े सभी ऐलान उनकी जिम्मेदारी में आते हैं. वह 1987 उत्तर प्रदेश बैच के IAS हैं. पांडा पर वित्तीय सिस्टम की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करने की भी जिम्मेदारी है.
शुभमन गिल या रोहित नहीं! रिकी पोंटिंग ने बताया WTC फाइनल में किस खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सावधान
पेड़ पर क्यों कर देते हैं सफेद पेंट? सिर्फ दिखावा नहीं है वजह, जानें तनों को रंगने का वैज्ञानिक कारण
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?