Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को बजट पेश कर दिया. वित्त वर्ष 2023-24 में अब आपको स्मार्टफोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों समेत कई चीजें सस्ती होंगी तो सिगरेट समेत कुछ चीजों को महंगा किया गया है. तस्वीरों में देखिए पूरी लिस्ट-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए. आइए जानते हैं कि इस तरह के तमाम प्रस्तावों से वित्त वर्ष 2023-24 में कौन-सी चीजें आपकी जेब पर बोझ बढ़ाएंगी और किनके दामों से आपको राहत मिलने वाली है...
मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है. ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएगीं. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है.
बजट 2023 में ऐलान हुआ है कि कपड़े सस्ते हो जाएंगे. टेक्सटाइल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 21% से घटाकर 13% कर दिया गया है.
सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है. सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है.