Home / Photo Gallery / business /budget 2023 custom duty change sasta mehnga new budget cigarettes gold costly mobile elect...

Budget 2023 में सस्ता-महंगा : स्मार्टफोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती, तो धुआं उड़ाना महंगा

Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को बजट पेश कर दिया. वित्त वर्ष 2023-24 में अब आपको स्मार्टफोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों समेत कई चीजें सस्ती होंगी तो सिगरेट समेत कुछ चीजों को महंगा किया गया है. तस्वीरों में देखिए पूरी लिस्ट-

01

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए. आइए जानते हैं कि इस तरह के तमाम प्रस्तावों से वित्त वर्ष 2023-24 में कौन-सी चीजें आपकी जेब पर बोझ बढ़ाएंगी और किनके दामों से आपको राहत मिलने वाली है...

02

खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे.

03

इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है.

04

मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है. ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएगीं. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है.

05

बैटरी की कीमत घटने से इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते हो सकते हैं.

06

इसके अलावा बैटरी की कीमत कम होने के चलते मोबाइल फोन की कीमत भी कम होगी.

07

इसके अलावा LED टेलीविजन सस्ता कर दिया गया है

08

बजट 2023 में बायोगैस से जुड़ी चीजों के दाम में भी कटौता का फैसला लिया गया है.

09

प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी.

10

बजट 2023 में ऐलान हुआ है कि कपड़े सस्ते हो जाएंगे. टेक्सटाइल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 21% से घटाकर 13% कर दिया गया है.

11

सस्ते हो जाएंगे कुछ कैमरा लेंस

12

सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया गया है. सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है.

13

सोने से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है.

14

छाते सस्ते हो जाएंगे.

15

हीरा महंगा हो जाएगा.

16

किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है.

17

प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है.

18

शराब महंगी हो जाएगी.

19

चांदी से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है.

20

एक्स-रे मशीन महंगी हो जाएंगी.

  • 20

    Budget 2023 में सस्ता-महंगा : स्मार्टफोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती, तो धुआं उड़ाना महंगा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए. आइए जानते हैं कि इस तरह के तमाम प्रस्तावों से वित्त वर्ष 2023-24 में कौन-सी चीजें आपकी जेब पर बोझ बढ़ाएंगी और किनके दामों से आपको राहत मिलने वाली है...

    MORE
    GALLERIES