Budget 2023- भारत का आम बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. देश का बजट तैयार करने में वित्त मंत्री की सहायता कई लोग करते हैं. इनके कंधों पर बजट से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां होती हैं.
बजट बनाने की प्रक्रिया कई महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. बजट 2023 तैयार कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम में 6 सदस्य हैं. सरकार के लिए अगले एक साल की कमाई का जरिया तैयार करने की भी जिम्मेदारी इस टीम पर होती है और बीते साल में रह गई कमी की भरपाई करने का तरीका सुझाने का दायित्व भी इस कोर टीम का ही है. आइए, मिलते हैं इस टीम के सदस्यों से.
टीवी सोमनाथन (TV Somanathan): सबसे प्रभावशाली नौकरशाह माने जाने वाले टीवी सोमनाथन इस समय फाइनेंस सेक्रेटरी (Finance Secretary TV Somanathan) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अर्थशास्त्र में पीएचडी तमिलनाडु कैडर के अधिकारी सोमनाथन प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं. वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग की जिम्मेदारी इनके पास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) क...
अजय सेठ (Ajay Seth) : कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर अजय सेठ की वित्त मंत्रालय में एंट्री 2021 में आर्थिक मामलों के सचिव (Economic Affairs Secretary) के रूप में हुई थी. इनके कंधों पर बजट भाषण को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी है. आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव होने के नाते बजट से संबंधित सभी सलाह और सिफारिशों का विश्लेषण भी सेठ ही कर रहे हैं. (फोटो : मनीकंट्रोल)
तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey) : डीआईपीएएम सचिव तुहिन पांडे ने एयर इंडिया के निजीकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बजट 2023 के लिए सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को तैयार करने की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडे के कंधों पर है. वे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. (फोटो : मनीकं...
विवेक जोशी (Vivek Joshi) : हरियाणा कैडर के 1989 बैच के अधिकारी, जोशी ने जिनेवा विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वित्त मंत्रालय में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी जोशी गृह मंत्रालय में रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसेस कमिश्नर थे. दो सरकारी बैंकों और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण से संबंधित मसौदे को वे ही देख रहे हैं.
वी अनंत नागेश्वरन (V Ananth Nageswaran) : बजट 2023 तैयार करने के अलावा 2022-23 का इकोनॉमिक सर्वे तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) नागेश्वरन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सबसे भरोसेमंद सलाहकार हैं. आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए और मैसाचुसेट्स एमरेस्ट यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी करने वाले नागेश्वरन 2019-2021 में प्रधानमंत्री की इकोनॉमि...