Personal Finance- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आज हर कोई करता है. बैंक भी इसको बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं. इसके बहुत सारे लाभ भी हैं. क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक खर्च किए गए पैसे पर 30-45 दिन तक ब्याज नहीं लेते. क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ढेर सारे ऑफर्स और डील्स भी यूजर्स को मिलती हैं.
बैंक क्रेडिट कार्ड सर्विसेज की खूबियां तो खूब बताते हैं, लेकिन इन सर्विसेज का इस्तेमाल करने पर चुपके से लगाने वाले चार्जेज या शर्तों का उल्लेख ज्यादा नहीं करते. क्रेडिट कार्ड का ऐसा ही एक फीचर है ‘मिनिमम ड्यू.’ यह वह सेवा है जो सुनने में जितनी अच्छी लगती है, यूजर की जेब पर उससे कहीं ज्यादा खराब असर डालती है.
‘मिनिमम ड्यू’ न्यूनतम बकाया राशि होती है जिसका भुगतान नहीं करने पर आप पर ब्याज के साथ बैंक पैनल्टी भी लगाता है. मिनिमम ड्यू आपके द्वारा कुल खर्च की गई राशि का महज 4-5 फीसदी होता है. मिनिमम ड्यू अमाउंट पे करने पर आप बड़ी राशि चुकाने के बोझ से एक बार बच जाते हैं. लेकिन, इसे फायदे का सौदा समझना अक्लमंदी बिल्कुल नहीं है.
देश को सैकड़ों आईएएस-आईपीएस दे चुका है ये स्कूल, हर कोई पाना चाहता है एडमिशन
वनडे में हार के बाद टीम इंडिया नहीं खेलेगी कोई सीरीज, 3 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल, दांव पर ICC ट्रॉफी
क्यों फ्लॉप हुई थी 'ट्यूबलाइट'? 1 झटके में सलमान खान ने लिया था बड़ा फैसला, अगली ही फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर
स्टीव स्मिथ ने 5 मैचों में बिगाड़ा रोहित का पूरा प्लान! दांव पर दो ICC ट्रॉफी, नहीं सुधरे तो होगा विराट जैसा हाल