Home / Photo Gallery / business /diwali shopping 2022 festive season shopping how to save money this diwali

Diwali shopping 2022: स्‍मार्ट शॉपिंग के हैं 4 मंत्र, आप भी करें इनका प्रयोग और देखें कमाल

Diwali shopping 2022: दिवाली बस आने ही वाली है. इसकी तैयारियों में हर कोई जुटा है. घर से लेकर बाजार, सब इसके स्‍वागत को तैयार हैं. दिवाली और धनतेरस पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हर कोई सस्‍ती शॉपिंग करना चाहता है. लेकिन, ऐसा कर नहीं पाता है.

01

दिवाली का इंतजार ग्राहक, ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म्‍स, कंपनियों और दुकानदार सभी को होता है. दिवाली पर कोई चीजें बेचकर खुश होता है तो कोई खरीदकर. दिवाली की शॉपिंग लोग कई दिन पहले ही शुरू कर देते हैं. कुछ लोगों के लिए दिवाली का मतलब है, खूब खाना, पीना और जमकर खरीदना. आप भी ये सब करें. परंतु, अपनी जेब का ध्‍यान रखकर. अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली की शॉपिंग तो शानदार हो, पर पैसे थोड़े कम लगे, तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा. आज हम आपको बता रहे हैं स्‍मार्ट शॉपिंग के चार मंत्र.

02

बजट बनाएं, पैसे बचाएं : त्योहारी सीजन की शॉपिंग का बजट बनाना जरूरी है. आपको कितना खर्च करना है और किन-किन चीजों पर खर्च करना है, ये पता होना बहुत जरूरी है. ऐसा न करने पर खर्चे क्षमता से ज्यादा हो जाते हैं. इसलिए पहले ही निर्धारित कर लें कि घर की जरूरी चीजों पर कितना पैसा लगाएंगे और मिठाई या सेलिब्रेटकरने पर कितना खर्च करेंगे. इससे आपके काफी पैसे बचेंगे.

03

दिल से ज्‍यादा दिमाग की सुनें : दिवाली की शॉपिंग करते वक्‍त उन चीजों को खरीदने को प्राथमिकता दें, जिनकी आपको जरूरत है. ऐसी वस्‍तुओं को दूसरे पायदान पर रखें जिन्‍हें लेना जरूरी नहीं है, पर उसे खरीदने का आपका दिल कर रहा है. जब आप ये तय कर लेंगे कि आप क्या खरीदेंगे, तो समझ लीजिए की आपने पैसे बचाने शुरू कर दिए हैं.

04

ऑफर्स को आफत न बनने दें : दिवाली पर ऑफर्स की भरमार होती है. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर्स का खूब शोर होता है. लेकिन, किसी भी ऑफर्स का लाभ लेने से पहले जांच-पड़ताल जरूर कर लें. आमतौर पर होता यह है कि ऑफर्स जितने आकर्षक दिखते हैं, उतने होते नहीं हैं. डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर भी फेस्टिव ऑफर आते हैं. इसलिए आपके पास जो कार्ड है, उन पर क्‍या ऑफर्स चल रहे हैं, उसकी जानकारी जरूर रखें. अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं तो उनके ऑफर्स की तुलना करें.

05

बिना वजह कर्ज न लें: ज्‍यादा दाम वाली चीजों को खरीदने के लिए लोग अक्‍सर पर्सनल लोन लेते हैं. पर्सनल लोन की ब्‍याज दर ज्‍यादा होती है. इसलिए दिवाली पर केवल कोई चीज आप कर्ज लेकर केवल इसलिए ले रहे हैं कि वह सस्‍ती मिल रही है, तो आप गलती कर रहे हैं. लोन के ब्‍याज और प्रोसेसिंग चार्जेज पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि आपको कोई बचत नहीं हो रही है. इसलिए जहां तक हो लोन की बजाय क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर शॉपिंग करें. सही अर्थों में तभी आपके पैसे बचेंगे.

06

बाजार भी जाएं : केवल ऑनलाइन शॉपिंग ही न करें. बाजार भी जाएं. वहां भी देखें की कहीं आपको जो लेना है, कहीं वो बाजार में सस्‍ता तो नहीं मिल रहा. आपको क्‍या खरीदना है के साथ ही यह भी तय कर लेना चाहिए कि कहां से खरीदना है. इसलिए अपनी पसंदीदा स्‍टोर या वेबसाइट्स पर नजर रखनी चाहिए. कहां, किस जगह कौन सा ऑफर चल रहा है, इसकी जानकारी होगी तो आप अपनी जरूरत का सामान सस्‍ते में खरीद पाएंगे.

  • 06

    Diwali shopping 2022: स्‍मार्ट शॉपिंग के हैं 4 मंत्र, आप भी करें इनका प्रयोग और देखें कमाल

    दिवाली का इंतजार ग्राहक, ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म्‍स, कंपनियों और दुकानदार सभी को होता है. दिवाली पर कोई चीजें बेचकर खुश होता है तो कोई खरीदकर. दिवाली की शॉपिंग लोग कई दिन पहले ही शुरू कर देते हैं. कुछ लोगों के लिए दिवाली का मतलब है, खूब खाना, पीना और जमकर खरीदना. आप भी ये सब करें. परंतु, अपनी जेब का ध्‍यान रखकर. अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली की शॉपिंग तो शानदार हो, पर पैसे थोड़े कम लगे, तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा. आज हम आपको बता रहे हैं स्‍मार्ट शॉपिंग के चार मंत्र.

    MORE
    GALLERIES