अगर आपदीवाली पर किसी को कुछ गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो आप पतंजलि का ये कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस कार्ड के बेनेफिट्स.
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अपना कारोबार आगे बढ़ाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अपने कपड़ों के रिटेल चेन परिधान की शुरुआत कर दी है. इस स्टोर में कपड़ों की 3500 वैरायटी उपलब्ध हैं. इसमें कंपनी के ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट के साथ-साथ मुफ्त में भी कई चीजें मिलेंगी. पतंजलि के पिटारे में क्या है जानिए अगली स्लाइड्स में....
आम डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाले स्वेदशी समृद्धि कार्ड के जरिए पतंजलि प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही कार्डधारक के परिवार को किसी दुर्घटना में मौत होने की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर भी मिलेगा. इसकी फीस मात्र 100 रुपए है. आइए आपको बताते हैं कैसे मिल सकता है आपको ये कार्ड:
पतंजलि डिजिटल भुगतान के लिए स्वदेशी समृद्धि कार्ड ला रही है. ये कार्ड लॉन्च हो चुका है. इस कार्ड के जरिए लोग विशेष छूट पर पतंजलि के प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. सवाल ये है कि कंपनी मुफ्त में क्या देगी, देखें आगे.
स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारकों को स्वदेशी निष्ठा सहयोग योजना के तहत बीमा कवर मिलेगा. कार्ड धारक या कार्ड धारक के नॉमिनी व्यक्ति की अचानक मौत पर 5 लाख रुपये और स्थायी विकलांगता पर ढाई लाख रुपये का सहयोग पतंजलि की ओर से किया जाएगा.अगली स्लाइड में देखें क्या है योजना..
योजना के तहत सदस्य बनने वाले ग्राहकों को 'डेबिट कार्ड' दिया जाएगा. इसके जरिए पतंजलि के स्टोर, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए हर रजिस्टर्ड केंद्रों में पीओएस मशीन की व्यवस्था की जाएगी. कार्ड पर तिरंगे के साथ योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीर भी होगी. अगली स्लाइड में जानें डिस्काउंट का डिटेल.
पतंजलि की ओर से कहा गया है कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड से प्रोडक्ट्स की खरीद पर 5 से 10 फीसदी तक विशेष छूट (कैश बैक) दिया जाएगा. अगली स्लाइड में जानिए कार्ड के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे.
यह कार्ड बनवाने के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे. इसके अलावा वार्षिक रखरखाव और नवीनीकरण शुल्क के रूप में 20 रुपये देने होंगे. अगली स्लाइड में जानें कितने रुपए के जरिए कितनी होगी खरीदारी....
कार्ड को पहली बार न्यूनतम 1000 रुपए से टॉप अप करना होगा और इसमें मिनिमम बैलेंस 500 रुपए होनी चाहिए. 4000 रुपए तक टॉप-अप पर सदस्यों को 5 फीसदी स्वदेशी निष्ठा राशि दी जाएगी. 4000 से 5000 तक के टॉप-अप पर 6 फीसदी और इससे अधिक राशि टॉप-अप पर 7 फीसदी स्वदेशी निष्ठा राशि मिलेगी. यानी अगर आप 1000 रुपए अपने कार्ड पर जमा कराते हैं तो आपको 1050 रुपए का बैलेंस मिलेगा. इस कार्ड के जरिए एक दिन में 9,...
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट