Bank FD Rate Hike: आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंक एफडी की दरों में इजाफा कर रहे हैं. इसी कड़ी में कई सरकारी बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं.
अगर आप नए साल में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, बढ़ती एफडी ब्याज दर के बीच केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी या उससे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. (फोटो: न्यूज18)
पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक विभिन्न टेन्योर के लिए एफडी पर 3.25 से लेकर 7 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक 666 दिनों के टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर उच्चतम 7 फीसदी रिटर्न दे रहा है. (फोटो: न्यूज18)
पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. 666 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की जारी रहेगी. (फोटो: न्यूज18)
बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों में मेच्योर होने वाली बड़ौदा तिरंगा प्लस एफडी स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश के लिए आम नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज दर मिल रही है. (फोटो: न्यूज18)