देश में सस्ता हवाई सफर कराने वाली कंपनी एयर एशिया (AirAsia) ने नए साल में नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह ऑफर केवल एकतरफा टिकट पर वैलिड है. ऑफर के तहत 7 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक बुकिंग कराई जा सकती है और यात्रा 21 जनवरी से जुलाई 2020 के बीच की जा सकती है.
999 रुपये का शुरुआती किराया घरेलू फ्लाइट्स के लिए है, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किराया 2999 रुपये से शुरू है.
एयर एशिया की फेस्टिव सेल के तहत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और उससे बाहर की 130 से ज्यादा डेस्टिनेशन कवर होंगी. इनमें कुआलालंपुर, बैंकॉक, क्रैबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर और बालि आदि शामिल हैं.
भारत में एयर एशिया की सर्विस की मौजूदगी वाली 19 डेस्टिनेशंस के लिए टिकट बुक कराई जा सकती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, श्रीनगर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, गुवाहाटी, इंफाल, चंडीगढ़, पुणे, विशाखापटनम, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्चर, इंदौर और चेन्नई हैं.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा