देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की सर्विस से आप संतुष्ट नहीं हैं तो इसके खिलाफ ऑनलाइन, ऑफलाइन, कॉल और एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. SBI से शिकायत किए जाने को लेकर बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इनफॉरमेशन डाली है. SBI ने यह भी बताया है कि अगर बैंक की ओर से आपकी परेशानी हल नहीं होती है तो आप RBI से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं SBI को शिकायत करने के तीनों तरीके और पूरी प्रोसेस-
ऑनलाइन तरीका www.sbi.co.in पर कस्टमर केयर में जाएं. कॉम्पिलिमेंट्स एंड कंप्लेंट्स सेक्शन में जाकर कंप्लेंट कैटेगरी को एक्सेस करें. इसके बाद आप सीधे ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म पर पहुंच जाएंगे.आप डायरेक्ट https://cms.onlinesbi.com/CMS/ से भी ऑनलाइन फॉर्म एक्सेस कर सकते हैं. फॉर्म में सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करें. आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
अगर बैंक नहीं हल कर पाया समस्या- अगर शिकायत दर्ज होने के 10 दिनों के अंदर आपकी समस्या का हल नहीं किया गया या आप उस समाधान से संतुष्ट नहीं हैं तो आप अपनी बैंक ब्रान्च की लोकेशन के मुताबिक वहां के नेटवर्क नोडल ऑफिसर को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. साथ ही आप सीधे एसबीआई चेयरमैन को लेटर लिख सकते हैं.
अगर आपकी शिकायत, दर्ज कराए जाने के 30 दिनों के अंदर हल नहीं हुई या आप समाधान से संतुष्ट नहीं हैं तो आप बैंकिंग लोकपाल यानी भारतीय रिजर्व बैंक से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. इसके िलिए या तो आप लेटर लिख सकते हैं या फिर ऑनलाइन https://bankingombudsman.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी
कोई जज तो कोई पुलिस अफसर, भारत के 8 ट्रांसजेंडर्स ने मुश्किल जिंदगी के बावजूद हासिल किया बड़ा मुकाम
PHOTOS: पानीपत के किसान ने उगाए 7 तरह के तरबूज, डायबिटीज मरीज भी ले सकते हैं भरपूर स्वाद