अक्सर नौकरीपेशा लोगों की सैलरी महीने की पहली तारीख को आती है. इसके बाद उनकी सैलरी 10 तारीख तक खत्म भी होने लगती है. वहीं उस महीने अगर उनके पास कोई इमरजेंसी आ जाए या उस महीने कोई तीज-त्योहार पड़ जाए तो पैसों की किल्लत होना आम बात है. ऐसी हालत में लोगों को पड़ जाती है पर्सनल लोन की जरूरत. बहरहाल बैंक से पर्सनल लोन मिलना आसान है, लेकिन बैंक पर्सनल लोन पर भारी इंटरेस्ट रेट लेता है. आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है. आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जहां से आपको मिल सकते हैं आसानी से लोन.
ये लोग ले सकते हैं लोन: कोई भी 18 साल से ज्यादा का व्यक्ति, जिसकी सैलरी 15,000 रुपए या इससे ज्यादा है कैश ई से लोन ले सकता है. कैश ई से आप केवल 15 दिन के लिए भी लोन ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य लोन टेन्योर 30 दिन, 90 दिन और 180 दिन यानी 6 माह हैं. लोन को चेक या बैंक ट्रान्सफर के जरिए चुकाया जा सकता है.
ये है लोन लेने का प्रोसेस: कैश ई एप डाउनलोड करें, फेसबुक या गूगल या लिंक्डइन अकाउंट से रजिस्ट्रेशन कराएं. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए 4 बेसिक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें. लोन अमाउंट डालें. कुछ ही मिनटों में अमांउट आपके अकाउंट में आ जाएगा. अधिक जानकारी https://www.cashe.co.in/ से ली जा सकती है.
टाटा कैपिटल: टाटा कैपिटल आपको 25 लाख रुपए तक का इंस्टैंट लोन मुहैया करा रही है. आप इसके लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी की ओर से आपका लोन सारी डॉक्यूंमेंटेशन पूरी हो जाने के बाद अप्रूव हो जाता है और 72 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. अधिक जानकारी https://www.tatacapital.com/ से ली जा सकती है.
कैपिटल फर्स्ट: कैपिटल फर्स्ट पर ऑनलाइन अप्लाई करने पर आपके लोन को केवल 2 मिनट में अप्रूवल मिल जाता है. यहां से आप 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन इंस्टैंटली पा सकते हैं. लोन को 1 से लेकर 5 साल तक में चुकाया जा सकता है. लोन की राशि दो कामकाजी दिनों के अंदर आपके अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाती है.
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान