3 दिनों में 2000 रुपये तक कम हुए दाम- पिछले दो दिनों में भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई थी. बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई. MCX पर सोना वायदा 0.21% गिरकर 48,485 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.16 फीसदी गिरकर 59,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में, सोना वायदा 900 रुपये फिसल गया था जबकि चांदी 1600 रुपये लुढ़क गई थी.
सोने की कीमत में आ सकती है और कमी- ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, इस महीने गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में 10 लाख औंस की गिरावट आई है. यह इस बात का संकेत देता है कि निवेशक सोने से धीरे-धीरे होल्डिंग घटा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में सोने की कीमत कमी आ सकती है.
जानिए क्यों गिर रहे हैं सोने और चांदी के दाम- एचडीएफसी सिक्योरिटी के कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल (HDFC Securities Senior, Analyst (Commodities) Tapan Patel), मोतीलाल ओसवाल के वीपी रिसर्च नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतों में अनुमान से ज्यादा गिरावट आई है. इसके पीछे कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें हैं. क्योंकि कोरोना वैक्सीन आने के बाद दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी तेज हो जाएगी. लिहाजा गोल्ड को लेकर जारी सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड घटेगी.
पिछले चार महीने के निचले स्तर पर- इधर वैश्विक बाजारों में, सोने की दरों में मामूली तेजी दर्ज की गई. हालांकि, सोना पिछले चार महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.1% चढ़कर 1,809.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कमजोर डॉलर के चलते सोने को सपोर्ट मिला है. सोने के कारोबारियों को अमेरिकी रिजर्व बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स (ब्यौरे) इंतजार है. आज देर रात फेड के मिनट्स जारी होंगे.
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!