नई दिल्ली. इस साल मार्च से दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते दशहत का माहौल रहा है. ऐसे में सोना सुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ था. जोखिम के दौर में सोना निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. लेकिन अब कीमतों में गिरावट आ रही है. अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 वैक्सीन की खबरों के बीच सोना-चांदी सस्ता हुआ है. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में भी निवेशक कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अगस्त के बाद से अब तक सोना करीब 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है.
अब कोरोना की प्रभावी वैक्सीन जल्द आने की खबर से सोने के दाम 1000 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर चुके हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट जारी रहने का अनुमान है. नए साल तक मौजूदा स्तर से सोना 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो सकता है.
अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन तीसरे ट्रायल में 95 फीसदी तक सफल पायी गई है. मॉर्डना का कहना है कि उसकी वैक्सीन 94.5 फीसदी कारगर है. इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ने भी कहा है कि भारत में वैक्सीन 3-4 महीने में उपलब्ध होगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर है. ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन प्रोजेक्ट में सीरम पार्टनर है.
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अच्छी खबरों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आई है. उनका कहना है कि आगे भी सोने के दामों में गिरावट का रुख दिख सकता है. अगर नए साल तक वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 45000 रुपये तक लुढ़क सकती हैं.
शार्ट टर्म में सोने में गिरावट का नजरिया है. उनका कहना है कि अगर कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ गई तो सोने के दाम 48000 रुपये के नीचे गिर सकते हैं.
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव
PICS: पंजाबी एक्ट्रेस Kainaat Arora की अदाओं पर फिदा हैं लोग, दिव्या भारती की हैं चचेरी बहन
PICS: किस देश में लग रही है सबसे महंगी कोरोना वैक्सीन, यहां जानिए इसका जवाब