Sundar Picha Net Worth: Google और अल्फाबेट की सीईओ सुंदर पिचाई को पूरी दुनिया जानती है. भारतीय मूल के सुदंर पिचाई वर्ल्ड के उन टॉप CEOs में हैं जिन्हें अरबों रुपये सैलरी के तौर पर मिलते है. आज अरबों की संपत्ति के मालिक सुंदर पिचाई का शुरुआती जीवन बेहद संघर्षमय रहा है और यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक समय था जब भारत से अमेरिका जाने के लिए सुंदर पिचाई को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा था लेकिन आज उनके पास इतनी दौलत है कि वे प्लेन का टिकट ही नहीं बल्कि प्लेन खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुंदर पिचाई और क्या है उनकी सैलरी और लाइफस्टाइल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई की अनुमानित नेट वर्थ $1310 मिलियन यानी लगभग 10,810 करोड़ रुपये है. सुंदर पिचाई नेट वर्थ हर साल बढ़ती है.
सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी 242 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 1880 करोड़ रुपये है. वहीं, हर महीने सैलरी के तौर पर उन्हें करीब 20 मिलियन डॉलर मिलते हैं, जो दुनिया में मिलने वाली बड़ी सैलरी में से एक है.
सुंदर पिचाई ने साल 2013 में एक अमेरिका में आलीशान घर खरीदा था, उनकी इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 2.9 मिलियन यूएस डॉलर आंकी गई है. इसके अलावा, भारत में सुंदर पिचाई की कई अचल संपत्तियां हैं.
वहीं, बात करें सुंदर पिचाई के कारों के कलेक्शन की तो, उनके पास दुनिया की लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है. इनमें पोर्श, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं.
सुंदई पिचाई ने दुनिया भर में विभिन्न स्रोतों पर बड़ा निवेश किया है. उनका पर्सनल इन्वेस्टमेंट लगभग 572.5 मिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है. (Twitter @sundarpichai)
बेशुमार दौलत होने के बाद भी सुंदर पिचाई अपने बचपन की आर्थिक तंगी को नहीं भूले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था किकैसे अमेरिकी की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलने के बाद उनके पिता ने उन्हें विदेश भेजने के लिए अपनी सालभर की सैलरी सिर्फटिकट खरीदने पर खर्च कर दी थी. (Twitter @sundarpichai)
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस