केंद्र सरकार आम लोगों के लिए एक इनोवेटिव बिजनेस आइडिया लेकर आई है, जिसका हिस्सा बनकर आप अपनी इनकम में ठीकठाक इजाफा कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए किसी निवेश की भी जरूरत नहीं है. आपके घर का कोई कमरा अगर खाली पड़ा है, तो आपको बस उस कमरे की जानकारी सरकार को देनी है. आप अगर किसी मेट्रो या ऐसे शहर में रहते हैं, जहां टूरिज्म की अधिक संभावनाएं हैं या फिर पहले से टूरिस्ट आते हैं तो आप घर से ही इस 'बेड एंड ब्रेकफास्ट' बिजनेस का हिस्सा बन सकते हैं. जानें कैसे आप शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस और सरकार कैसे करेगी इसको शुरू करने में आपकी मदद.
पर्सनल और एरिया की जानकारी: पर्सनल जानकारी के अलावा एस्टैबलिशमेंट का नाम, कैटेगरी यानी गोल्ड या सिल्वर, मालिक का नाम, पोस्टल पता, टेलिफोन नंबर, ई-मेल, रेलवे स्टेशन से दूरी, एयरपोर्ट से दूरी, सबसे पास का शॉपिंग सेंटर, सबसे पास का बस स्टैंड आदि की जानकारी देनी होती है. घर में रहने वाले सदस्यों की जानकारी भी देनी होगी. बिल्डिंग और कमरों की फोटोग्राफ, इंटीरियर, बाथरूम, लिविंग रूम और बेडरूम की फोटो भी देनी होगी.
प्रॉपर्टी की जानकारी: इसके अलावा प्रॉपर्टी की जानकारी देनी होती है. जैसे प्लॉट एरिया, कवर एरिया, कमरों की संख्या, सिंगल बेड या डबल बेड, घर लीज पर है या अपना है, अटैच बाथरूम वाले कमरों की संख्या, कॉमन एरिया या लॉबी की जानकारी, डाइनिंग एरिया की जानकारी देनी होगी. घर में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट हैं या नहीं, ये बताना होगा.
Ek Villain Returns से अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आउट, तारा सुतारिया-दिशा पाटनी का दिखा इंटेंस लुक
आलिया-रणबीर जल्द बनेंगे पैरेंट्स, इन तस्वीरों में देखें इनकी प्यारी-सी लव केमिस्ट्री
निरहुआ ने जीत के बाद Amrapali Dubey का कराया मुंह मीठा, रानी चटर्जी बोलीं- 'मैनें पहले ही कहा था कि आपकी...'
Nirahua life Story: गरीबी में बीता है निरहुआ का बचपन, शादियों में गाते-गाते एक एलबम से हुए थे रातों रात हिट